Infinix कथित तौर पर नए स्मार्टफोन Infinix Note 30i पर काम कर रही है। Infinix का आगामी स्मार्टफोन अब गूगल प्ले कंसोल पर नजर आया है, जहां इसकी डिटेल्स का खुलासा हुआ है। बीते कुछ समय पहले यह फोन Google सपोर्टेड डिवाइस लिस्ट में नजर आया था। इसकी बैटरी और फास्ट चार्जिंग डिटेल्स का खुलासा EU डिकलेरेशन पेज के जरिए हुआ था। आइए Infinix Note 30i के स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Infinix स्मार्टफोन आया गूगल प्ले कंसोल पर नजर
Pricebaba की रिपोर्ट के अनुसार, Infinix का आगामी फोन मॉडल नंबर X6716 के साथ Google Play कंसोल पर लिस्टेड किया गया है, जहां इसके कुछ फीचर्स का खुलासा हुआ है। फोन में ARM Mali G52 GPU के साथ MediaTek Helio G85 प्रोससेर होगा। यह फोन 8GB RAM से लैस होगा। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह फोन आउट ऑफ द बॉक्स Android 13 पर काम करेगा। यह 480 DPI स्क्रीन डेंसिटी के साथ 1080 × 2400 FHD डिस्प्ले से लैस होगा। हालांकि यह अभी तक साफ नहीं है कि क्या यह सिंगल वर्जन होगा या ज्यादा फोन होंगे। अभी तक फोन के स्पेसिफिकेशंस का पूरी तरह से खुलासा नहीं हुआ है, आने वाले समय में इसको लेकर ज्यादा जानकारी सामने आ सकती हैं।
इसके अलावा एक और Infinix स्मार्टफोन, Note 30 हाल ही में गूगल प्ले लिस्टिंग पर नजर आया था। आगामी इनफिनिक्स फोन में फुल एचडी+ डिस्प्ले और 64 मेगापिक्सल ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है। हालांकि, Infinix Note 30i से अलग Note 30 में Helio G99 चिपसेट मिलेगा जो कि ज्यादा बेहतर परफॉर्मेंस प्रदान कर सकता है। Infinix Note 30 और Note 30i दोनों 8GB RAM के साथ आ सकते हैं और दोनों ही Android 13 पर काम कर सकते हैं।