The News Air: आप चाहते है की इस गर्मी कें मौसम में आप ऐसी जगह पर जाए जहां अभी सर्दियों जैसा मौसम हो तो आपकों बता रहे है ऐसी ही जगहों के बारे में जहां का मौसम अभी एक दम सर्दियां जैसा है और वहां बर्फबारी हो रही है। ऐसे में आपकों बताते है की आप अभी कहा जा सकते है।
लाहौल स्पीति
आपकों इस मौसम में बर्फबारी और सर्दियां का आनंद लेना है तो फिर आपकों तो लाहौल स्पीति जाना चाहिए। अभी यहां पर खूब बर्फ देखी जा रही है, जहां लोग सड़ी गर्मी से बचने के लिए ऐसी ठंडी जगह पर मई-जून के महीने में जाते थे, वहीं अब अप्रैल के महीने में ही लोगों ने इस चीज का मजा मिल रहा है। ऐसे में आप यहां आ सकते है।
कांगड़ा घाटी
इसके साथ ही आप बर्फबारी का आनंद लेने के लिए इस समय कांगड़ा घाटी का रूख कर ले। आपकों इस मौसम में यहां मजे ही आ जाएंगे। यहा आपकों अभी भारी बर्फबारी देखने को मिलेगी। ऐसे में आप यहा जरूर आए और इस मौसम में बर्फबारी और सर्दी का आनंद ले।