Bigg Boss के वो फेवरेट कंटेस्टेंट, जिन्होंने ट्रॉफी हारने के बावजूद जीता दर्शकों का दिल, हुए कामयाब

0
Bigg Boss
Bigg Boss के वो फेवरेट कंटेस्टेंट, जिन्होंने ट्रॉफी हारने के
Bigg Boss 16 winner MC Stan

एमसी स्टेन ने जीता बिग बॉस 16

जैसे ही बिग बॉस 16 का ग्रैंड फिनाले हुआ, एमसी स्टेन ने सलमान खान के शो की ट्रॉफी उठा ली. हालांकि ये ऑडियंस के लिए किसी शॉक से कम नहीं था. सभी को ऐसा लग रहा था कि प्रियंका चौधरी और शिव ठाकरे में से कोई जीतेगा. लेकिन रैपर की बड़ी फैन फॉलोइंग ने उन्हें विजेता बना दिया.

Shiv Thakare

शिव ठाकरे

शिव ठाकरे ने खेल को अच्छी तरह से खेला और उन्हें बिग बॉस 16 का मास्टरमाइंड भी कहा जाता था. गेम में उन्होंने मंडली और एमसी स्टेन को काफी सपोर्ट किया. वह सच के लिए हमेशा खड़े रहें. शिव भले ही गेम नहीं जीत पाये हो, लेकिन उन्होंने दर्शकों का दिल जरूर जीत लिया है.

Priyanka Chahar Choudhary

प्रियंका चाहर चौधरी

प्रियंका चाहर चौधरी को सच्चाई की मूरत कहा जाता है. उन्होंने शो में अंकित गुप्ता के अलावा एक भी दोस्त नहीं बनाया, वह हमेशा ही अकेले खेली और अपनी बुलंद आवाज से सबके छक्के छुड़ाये. उनका एलिमिनेश सबके लिए शॉकिंग था, क्योंकि देश की जनता उन्हें वोट कर रहे थे. वह बिग बॉस 16 में तीसरे पॉजिशन में रहीं.

Pratik Sehjpal

प्रतीक सहजपाल

प्रतीक सहजपाल बिग बॉस 15 में तेजस्वी प्रकाश से हार गए थे, लेकिन उन्हें शोहरत और नाम भरपूर मिला. वह नागिन में तेजस्वी प्रकाश के साथ नजर आए थे. इसके अलावा वह कई म्यूजिक एल्बम भी कर चुके हैं.

Rahul Vaidya

राहुल वैद्य

राहुल वैद्य और रुबीना दिलैक बिग बॉस 14 में टॉप 2 कंटेस्टेंट थे. हालांकि शो की विनर रुबीना थी, लेकिन राहुल ने भी काफी अच्छा गेम खेला था. दर्शकों ने उन्हें खूब सपोर्ट किया. उन्होंने कई शोज किए और अपने गाने भी निकाले.

asim riaz

आसिम रियाज

आसिम रियाज को कोई कैसे भूल सकता है. उनके करियर ने बिग बॉस 13 के बाद भारी छलांग लगाई. वह पहले रनर अप बने, जबकि सिद्धार्थ शुक्ला ने ट्रॉफी अपने नाम की. आसिम कई म्यूजिक एल्बम में दिखाई दिए हैं. वह अपनी स्टाइलस्टेटमेंट की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहते हैं.

s sreesanth

एस श्रीसंत

एस श्रीसंत बिग बॉस 12 के पहले रनर अप थे. वह दीपिका कक्कड़ से हार गए थे. उन्हें दर्शकों का भरपूर प्यार मिला. श्रीसंत किक्रेट के कई शोज में देखे जाते हैं.

Hina Khan

हिना खान

हिना खान बिग बॉस की ट्रॉफी शिल्पा शिंदे से हार गईं थी, लेकिन उन्हें दर्शकों का ढेर सारा प्यार मिला. उनकी उनकी फैन फॉलोइंग 10 गुना बढ़ गई, जबकि उनके करियर ग्राफ में बड़ी छलांग देखी गई. उन्होंने अगले कुछ सीजन में बिग बॉस में भी कई प्रदर्शन किए.

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments