इन एक्ट्रेसेस ने मॉडलिंग से शुरू
किया अपना करियर
बॉलीवुड की फिल्मी दुनिया में कदम रखने से पहले इन एक्ट्रेसेस ने मॉडलिंग से करियर की शुरुआत की थी।
दीपिका पादुकोण ने मॉडलिंग से करियर की शुरुआत की थी और इसमें झंडे भी गाड़े थे।
दीपिका को किंगफिशर स्विमसूट कैलेंडर शूट के लिए चुना गया था और अवार्ड भी मिला था।
दीपिका ने मॉडलिंग के लिए बैडमिंटन करियर
छोड़ा था। उन्होंने कई फेमस ब्रांड्स
के लिए मॉडलिंग की।
केवल 14 साल की उम्र में ही कैटरीना कैफ
ने मॉडलिंग शुरू कर दी थी।
कैटरीना कैफ ने एक ज्वेलरी कंपनी के लिए
अपना एड शूट करवाया था।
कैटरीना एक फैशन शो के दौरान ही फिल्म मेकर
कैजाद गुस्ताद से मिलीं तभी उन्हें बूम
फिल्म का ऑफर मिला।
ऐश्वर्या ने कॉलेज में अपने प्रोफेसर की मैगजीन के लिए मॉडलिंग शुरू की थी।
मैगजीन के लिए शूट के बाद से ही ऐश्वर्या काफी
फेमस हुईं और उन्हें कई ऑफर्स
आने लगे।
अनुष्का ने लैक्मे फैशन वीक में वेंडेल की मॉडल
बनकर करियर की शुरुआत की थी।
अनुष्का शर्मा ने इस सिलसिले में सिल्क एंड शाइन
विस्पर और ज्वेलरी के विज्ञापन भी किए।
फिल्मी करियर से पहले मलाइका अरोड़ा लैक्मे
फैशन वीक में वेंडेल रॉड्रिक के लिए
मॉडलिंग करती थीं।
बिपाशा ने 1996 में सुपरमॉडल का खिताब हासिल किया था।