'कच्चा बादाम' सिंगर का एक और गाना हुआ वायरल
कच्चा बादाम गाने का खुमार इन दिनों हर किसी पर छाया हुआ है.
देखें कुछ खास वीडियो
कच्चा बादाम गाने का खुमार ग्रेट खली पर भी देखने को मिला
रानू मंडल ने कच्चा बादाम गाने को अपने अलग ही अंदाज में गाया है.
अब' कच्चा बादाम' सिंगर भुबन बड्याकर
अपना नया गाना लेकर हाजिर हैं.
अब' कच्चा बादाम' सिंगर भुबन बड्याकर
अपना नया गाना लेकर हाजिर हैं.
उनके नए गाने का नाम Amar Notun Gari है, जिसका मतलब है
'मेरी नई गाड़ी'.
बता दें कि भुबन का हाल ही में एक्सीडेंट हो गया था.
आनन-फानन में भुबन को नजदीक के
ही सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में
भर्ती करवाया गया है.
इस एक्सीडेंट के वक्त भुबन कार
चलाना सीख रहे थे.
उन्होंने हाल ही में अपने लिए नई सेकंड हैंड गाड़ी खरीदी है.