Navjot Singh Sidhu Video: पंजाब की राजनीति में एक बार फिर से उबाल आ गया है। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए विरोधियों को एक वीडियो के जरिए कड़ा संदेश दिया है। लुधियाना और पूरे पंजाब के सियासी गलियारों में इस वीडियो की चर्चा जोरों पर है, जिसमें सिद्धू ने खुद की तुलना ‘बाज’ से करते हुए अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं। यह वीडियो ऐसे समय में आया है जब उनकी पत्नी के बयानों को लेकर विवाद चरम पर है।
सिद्धू ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक रियलिटी शो का प्रोमो वीडियो साझा किया है। इसमें वे अपने चिर-परिचित शायराना अंदाज में विरोधियों को ललकार रहे हैं। वीडियो में सिद्धू कहते हैं, “हमामों कबूतर का भूखा नहीं, मैं बाज की जिंदगी है जाहिदाना। पलटना, झपटना, झपट के पलटना… ये खून गर्म रखने का बहाना है।” इन पंक्तियों के जरिए उन्होंने साफ कर दिया है कि वे शांत जरूर हैं, लेकिन कमजोर नहीं। उनका यह अंदाज बताता है कि वे कबूतरों की तरह दाने के मोहताज नहीं हैं, बल्कि बाज की तरह शिकार करने और आसमान में ऊंची उड़ान भरने का दम रखते हैं।
मूछों पर ताव और ‘क्लीन करेक्टर’ का दावा
सिर्फ सिद्धू ही नहीं, उनके करीबी मनसिमरत सिंह शैरी ने भी एक वीडियो जारी किया है, जिसमें सिद्धू अपनी मूछों को ताव देते नजर आ रहे हैं। वीडियो में सिद्धू की छवि को लेकर बड़े दावे किए गए हैं। इसमें कहा गया है कि “कभी देखा है 6 फुट 5 इंच का सरदार, जिसका क्लीन करेक्टर हो, जो किसी की तरफ आंख उठाकर नहीं देखता और जिस पर कोई उंगली नहीं उठा सकता।” वीडियो में यह भी कहा गया कि सिद्धू जहां भी जाते हैं, चाहे वह बॉम्बे हो या अमेरिका, ऐसा लगता है कि पूरा पंजाब वहां उतर आया है। वे दुनिया भर में पंजाब को रिप्रजेंट करते हैं और वर्ल्ड के सबसे ‘सोणे सरदार’ हैं।
पत्नी के विवादित बयान और राजनीतिक वनवास
इस वीडियो के राजनीतिक मायने बहुत गहरे हैं। दरअसल, हाल ही में सिद्धू की पत्नी डॉ. नवजोत कौर सिद्धू ने एक विवादित बयान दिया था कि “सीएम वही बनता है, जो 500 करोड़ रुपए की अटैची देता है।” इस बयान के बाद 8 दिसंबर को कांग्रेस ने उन्हें पार्टी से सस्पेंड कर दिया था। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी सिद्धू पर तंज कसते हुए कहा था कि वे बिना कुछ किए सीएम बनना चाहते हैं। 2022 में चुनावी हार और अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद से सिद्धू ने सक्रिय राजनीति से दूरी बना ली थी और वे मुंबई में कमेंट्री व टीवी शो में व्यस्त हो गए थे। लेकिन अब अचानक उनकी यह सक्रियता विरोधियों के लिए खतरे की घंटी मानी जा रही है।
वरिष्ठ पत्रकार का विश्लेषण: ब्रांडिंग या वापसी की तैयारी?
इस पूरे घटनाक्रम का विश्लेषण करें तो नवजोत सिंह सिद्धू का यह वीडियो महज एक शायरी नहीं, बल्कि एक सोची-समझी ‘ब्रांड पोजिशनिंग’ है। पत्नी के सस्पेंशन और विरोधियों के हमलों के बीच सिद्धू ने खुद को पार्टी लाइन और छोटी राजनीति से ऊपर दिखाने की कोशिश की है। ‘बाज’ का उदाहरण देकर उन्होंने संकेत दिया है कि वे अभी ‘रिटायर्ड’ नहीं हुए हैं, बल्कि सही वक्त पर ‘झपट्टा’ मारने का इंतजार कर रहे हैं। मूछों पर ताव देना उनके आत्मविश्वास को दर्शाता है। यह वीडियो कांग्रेस हाईकमान, खासकर प्रियंका गांधी (जिनसे उन्होंने 2 महीने पहले मुलाकात की थी) तक यह संदेश पहुंचाने की कोशिश भी हो सकती है कि पंजाब में उनका कोई विकल्प नहीं है।
‘जानें पूरा मामला’
नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी डॉ. नवजोत कौर ने सीएम की कुर्सी को लेकर 500 करोड़ की घूस वाला बयान दिया था, जिसके बाद कांग्रेस ने उन्हें सस्पेंड कर दिया। इस विवाद पर सिद्धू ने सीधी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, लेकिन अब सोशल मीडिया पर ‘बाज’ वाली शायरी और मूछों पर ताव देने वाला वीडियो शेयर कर उन्होंने इशारों-इशारों में अपने विरोधियों को जवाब दिया है। उनके समर्थक इसे उनकी राजनीतिक वापसी के संकेत के रूप में देख रहे हैं।
मुख्य बातें (Key Points)
-
नवजोत सिंह सिद्धू ने वीडियो जारी कर कहा- “पलटना, झपटना, झपट के पलटना लहू गर्म रखने का बहाना है।”
-
सिद्धू के करीबी ने मूछों पर ताव देते हुए उनका वीडियो शेयर कर उन्हें ‘क्लीन करेक्टर’ बताया।
-
पत्नी नवजोत कौर के 500 करोड़ वाले बयान और सस्पेंशन के बाद सिद्धू का यह पहला बड़ा रिएक्शन है।
-
वीडियो में दावा किया गया है कि सिद्धू दुनिया में जहां भी जाते हैं, पंजाब को रिप्रजेंट करते हैं।






