Jaish e Mohammed Terrorist Caught: जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में सुरक्षाबलों को एक बड़ी कामयाबी मिली है। परगवाल इलाके से जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकी को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया है। इस गिरफ्तारी के बाद से ही पूरी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ‘हाई अलर्ट’ घोषित कर दिया गया है और सुरक्षा एजेंसियां किसी भी तरह की ढील देने के मूड में नहीं हैं।
सरकंडों के जंगलों में सर्च ऑपरेशन
आतंकी की गिरफ्तारी के बाद सुरक्षाबल उन सभी संदिग्ध इलाकों को खंगाल रहे हैं, जहां आतंकी घुसपैठ कर सकते हैं या छिप सकते हैं। सांबा सेक्टर में जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षाकर्मियों द्वारा एक बड़ा और व्यापक सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। यह इलाका अंतरराष्ट्रीय सीमा से बिल्कुल सटा हुआ है और यहां सरकंडों (ऊंची घास) के घने जंगल हैं।
इन सरकंडों की ऊंचाई इतनी ज्यादा है कि अगर कोई व्यक्ति इनमें छिप जाए, तो उसे देख पाना लगभग नामुमकिन है। आतंकी संगठन अक्सर इसी तरह के जंगली और दुर्गम इलाकों का फायदा उठाकर भारतीय सीमा में घुसपैठ की साजिश रचते हैं।
72 लॉन्चपैड एक्टिवेट, नए साल से पहले साजिश
बीएसएफ ने सुरक्षा एजेंसियों के साथ जो जानकारी साझा की है, वह चिंताजनक है। इसके मुताबिक, पाकिस्तान ने जम्मू सेक्टर के पार करीब 72 लॉन्चपैड फिर से एक्टिवेट कर दिए हैं। इन लॉन्चपैड्स पर बड़ी संख्या में ट्रेंड आतंकियों को इकट्ठा किया गया है, जो भारतीय सीमा में घुसपैठ की फिराक में हैं।
माना जा रहा है कि ये आतंकी नए साल से पहले जम्मू-कश्मीर को दहलाने की एक बड़ी साजिश रच रहे हैं। इसी खतरे को देखते हुए सुरक्षाबल मैसिव कॉर्डन एंड सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं, ताकि घुसपैठ की किसी भी कोशिश को नाकाम किया जा सके और अगर कोई आतंकी सीमा पार करने में कामयाब हो भी गया है, तो उसे हिंटरलैंड (अंदरूनी इलाकों) तक पहुंचने से पहले ही ढेर किया जा सके।
गुर्जर-बकरवाल समुदाय की भी चेकिंग
सर्दियों के मौसम में पहाड़ों से नीचे उतरने वाले गुर्जर और बकरवाल समुदाय के लोगों की भी गहनता से जांच की जा रही है। सांबा सेक्टर के घने जंगलों में जो लोग घास काटने आते हैं या वहां रुकते हैं, पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि इन लोगों की आड़ में कोई आतंकी न छिपा हो।
पकड़ा गया आतंकी था ‘गाइड’
अखनूर सेक्टर से पकड़ा गया आतंकी, जिसका नाम अब्दुल खलीक बताया जा रहा है, वह जैश-ए-मोहम्मद के एक बड़े दल को घुसपैठ कराने की कोशिश में था। उसके पास से एक चाइनीज मेड AK-74 राइफल भी बरामद हुई है। जानकारी के मुताबिक, वह आतंकियों के लिए एक ‘गाइड’ का काम कर रहा था, जो उन्हें सुरक्षित रास्ता दिखाने वाला था।
बीएसएफ द्वारा उसे पकड़े जाने के बाद अब जम्मू-कश्मीर पुलिस पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाकर यह सुनिश्चित कर रही है कि कोई अन्य आतंकी तो सीमा पार कर यहां छिपा नहीं है।
जानें पूरा मामला
कठुआ से लेकर अखनूर तक फैली पूरी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर इस समय जबरदस्त चौकसी है। पाकिस्तान की ओर से रची जा रही किसी भी नापाक साजिश (nefarious design) को विफल करने के लिए सुरक्षाबल पूरी तरह मुस्तैद हैं। शकरगढ़ इलाके के सामने भी लॉन्चपैड्स पर हलचल देखी गई है, जहां आईएसआई और पाकिस्तानी सेना की मदद से ट्रेंड आतंकियों को घुसपैठ के लिए तैयार किया जा रहा है।
मुख्य बातें (Key Points)
-
High Alert: अखनूर में जैश आतंकी की गिरफ्तारी के बाद अंतरराष्ट्रीय सीमा पर हाई अलर्ट।
-
Search Operation: सांबा सेक्टर के सरकंडों वाले जंगलों में सुरक्षाबलों का मैसिव सर्च ऑपरेशन जारी।
-
Threat: पाकिस्तान ने 72 लॉन्चपैड एक्टिवेट किए, नए साल से पहले बड़े हमले की साजिश का इनपुट।
-
Arrest: पकड़ा गया आतंकी अब्दुल खलीक जैश के बड़े दल का गाइड था, उसके पास से AK-74 मिली।






