Bangladesh NSA Khalil ur Rahman India visit Ajit Doval : भारत और बांग्लादेश के बीच जारी तनातनी के बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बांग्लादेश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) खलील उर रहमान जल्द ही भारत का दौरा करेंगे। यह दौरा भारतीय NSA अजीत डोभाल के खास निमंत्रण पर हो रहा है, जिसे बांग्लादेश ने स्वीकार कर लिया है।
यह राजनयिक कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब से भारत ने बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को हिंदुस्तान में शरण दी है, तब से डॉ. मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार लगातार भारत को निशाने पर ले रही है।
इतना ही नहीं, यूनुस सरकार ने अपना करीबी दोस्त पाकिस्तान को बनाया है।
20 नवंबर को दिल्ली में बड़ी बैठक
बांग्लादेशी NSA खलील उर रहमान 20 नवंबर, 2025 को नई दिल्ली में होने वाले “भारतीय महासागर क्षेत्र राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सम्मेलन” (Indian Ocean Region NSA Conference) में हिस्सा लेंगे।
इस कॉन्फ्रेंस को “कोलंबो सुरक्षा सम्मेलन” (Colombo Security Conclave) का नाम दिया गया है, जिसमें भारतीय महासागर के पांच देश शामिल होंगे। इस सम्मेलन में भारतीय NSA अजीत डोभाल भी शामिल होंगे।
अजीत डोभाल ने खुद भेजा निमंत्रण
इस तनातनी के माहौल में भारत ने दोस्ती का हाथ आगे बढ़ाया है। बंगाली अखबार ‘प्रोथुमो आलो’ के अनुसार, भारतीय NSA अजीत डोभाल ने खुद खलील उर रहमान को भारत आने का निमंत्रण दिया था, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है।
माना जा रहा है कि खलील जब भारत का दौरा करेंगे, तो दोनों देशों के बीच सीमा को लेकर जारी तकरार समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा हो सकती है।
बांग्लादेश में चुनाव और जनमत संग्रह एक साथ
यह दौरा ऐसे समय हो रहा है जब बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मुहम्मद यूनुस ने एक बड़ी घोषणा की है।
यूनुस ने कहा है कि देश में चुनाव और “जुलाई चार्टर” पर जनमत संग्रह एक ही दिन, यानी फरवरी (2025) में करवाए जाएंगे। यह फैसला सलाहकार समिति की बैठक में लिया गया।
जानें पूरा मामला
बांग्लादेश में जुलाई 2024 में भड़की हिंसा के बाद 5 अगस्त, 2024 को तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना को देश छोड़कर भागना पड़ा था।
इसके बाद नोबेल पुरस्कार विजेता डॉ. मुहम्मद यूनुस को देश की अंतरिम सरकार का प्रमुख बनाया गया। अब फरवरी 2025 में होने वाले चुनावों में पूर्व पीएम खालिदा जिया की पार्टी मजबूत नजर आ रही है।
मुख्य बातें (Key Points)
-
भारत और बांग्लादेश के बीच तनातनी के बीच, बांग्लादेशी NSA खलील उर रहमान 20 नवंबर को भारत आएंगे।
-
भारतीय NSA अजीत डोभाल ने उन्हें “कोलंबो सुरक्षा सम्मेलन” के लिए निमंत्रण भेजा था, जिसे स्वीकार कर लिया गया है।
-
यह दौरा ऐसे समय हो रहा है जब बांग्लादेश की यूनुस सरकार पाकिस्तान से नजदीकियां बढ़ा रही है।
-
बांग्लादेश में फरवरी 2025 में चुनाव और “जुलाई चार्टर” पर जनमत संग्रह एक साथ कराने का ऐलान किया गया है।






