PM Modi on Bihar Election Result 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में NDA को मिली ऐतिहासिक ‘सुनामी’ जीत के बाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय से देश को संबोधित किया। उन्होंने बिहार की जनता का आभार जताते हुए इस जीत का ‘फॉर्मूला’ भी बताया। PM मोदी ने इसे ‘विकास’, ‘सुशासन’ और ‘राष्ट्रवाद’ की जीत करार देते हुए कहा कि बिहार ने ‘जंगलराज’ और ‘परिवारवाद’ को पूरी तरह नकार दिया है।
NDA की 200 से ज्यादा सीटों की प्रचंड जीत का जश्न मनाते हुए PM मोदी ने कहा कि बिहार की जनता ने ‘डबल इंजन’ सरकार के काम पर अपनी मुहर लगाई है। उन्होंने इस अभूतपूर्व जीत के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, चिराग पासवान और NDA के अन्य सहयोगियों को भी बधाई दी।
बिहार की जनता का धन्यवाद🙏
Victory Celebrations at BJP headquarters in New Delhi.#NDA_कहे_आभार_बिहार https://t.co/tWWf9yRuVm
— BJP (@BJP4India) November 14, 2025
‘मातृशक्ति’ और ‘EBC’ बने जीत के दो बड़े स्तंभ
प्रधानमंत्री ने इस ऐतिहासिक जीत का सबसे बड़ा श्रेय बिहार की ‘मातृशक्ति’ (महिला वोटरों) को दिया। उन्होंने कहा कि NDA की ‘10,000 रुपये’ कैश ट्रांसफर जैसी योजनाओं ने महिलाओं का भरोसा जीता है, जिन्होंने इस बार रिकॉर्ड संख्या में बाहर निकलकर NDA के पक्ष में मतदान किया।
PM मोदी ने ‘EBC’ (अति पिछड़ा वर्ग) को NDA का ‘साइलेंट वोटर’ बताया। उन्होंने कहा कि यह वह वर्ग है जो बिना शोर-शराबे के सिर्फ विकास की नीतियों पर वोट करता है और उन्होंने इस बार भी NDA पर ही अपना अटूट विश्वास जताया है।
‘जंगलराज’ और ‘परिवारवाद’ को जनता ने किया रिजेक्ट
अपने संबोधन में PM मोदी ने RJD-कांग्रेस गठबंधन पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने ‘परिवारवाद’ और ‘भ्रष्टाचार’ की राजनीति को पूरी तरह से नकार दिया है।
उन्होंने ‘जंगलराज’ का जिक्र करते हुए कहा कि बिहार के लोगों ने स्पष्ट संदेश दिया है कि वे उस पुराने दौर की वापसी किसी भी कीमत पर नहीं चाहते। उन्होंने कहा कि बिहार के युवाओं ने ‘विरासत’ की राजनीति को छोड़कर ‘विकास’ की राजनीति को चुना है।
‘यह तो सिर्फ ट्रेलर है, फिल्म बंगाल में बाकी है’
PM मोदी ने इस जीत को सिर्फ बिहार तक सीमित नहीं रखा। उन्होंने इसे 2026 में होने वाले पश्चिम बंगाल चुनाव और 2029 के लोकसभा चुनाव का ‘ट्रेलर’ करार दिया। उन्होंने कहा कि यह जीत देश की राजनीति को एक नई दिशा देगी।
जानें पूरा मामला
बिहार की 243 सीटों पर हुए विधानसभा चुनाव 2025 में NDA (BJP-JDU-LJP-HAM) ने 200 से ज्यादा सीटें जीतकर इतिहास रच दिया है। JDU ने 80 से ज्यादा, BJP ने 90 से ज्यादा और LJP ने 29 सीटें जीतकर इस ‘महाविजय’ की नींव रखी। इस जीत का मुख्य कारण ‘जीविका दीदी’ (महिला) योजना और ‘जंगलराज’ का डर माना जा रहा है, जिस पर आज PM मोदी ने भी अपने भाषण में मुहर लगा दी।
मुख्य बातें (Key Points)
-
PM मोदी ने बिहार की जीत को ‘विकास’, ‘सुशासन’ और ‘राष्ट्रवाद’ की जीत बताया।
-
उन्होंने ‘मातृशक्ति’ (महिला वोटर) और ‘EBC’ (अति पिछड़ा वर्ग) को जीत का ‘साइलेंट वोटर’ और मुख्य स्तंभ बताया।
-
PM ने कहा कि बिहार की जनता ने ‘जंगलराज’, ‘परिवारवाद’ और ‘भ्रष्टाचार’ को पूरी तरह रिजेक्ट कर दिया है।
-
इस जीत को 2026 के बंगाल चुनाव और 2029 के लोकसभा चुनाव का ‘ट्रेलर’ करार दिया गया।






