Women’s Team PM Modi Meet : आईसीसी वुमेंस वनडे वर्ल्ड कप की चैम्पियन टीम इंडिया ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। पीएम आवास पर हुई इस मुलाकात में पीएम ने टीम को ऐतिहासिक जीत की बधाई दी और उनके जज्बे की सराहना की।
पीएम ने की टीम के जज्बे की तारीफ
प्रधानमंत्री मोदी ने टीम को इस ऐतिहासिक जीत की बधाई दी। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट के दौरान दिखाए गए जज्बे, संघर्ष और आलोचनाओं के बाद की गई शानदार वापसी की जमकर सराहना की। पीएम ने कहा कि यह हर भारतीय के लिए गर्व का क्षण है।

‘2017 में बिना ट्रॉफी आए थे, अब…’
कप्तान हरमनप्रीत कौर ने इस मौके पर कहा कि उन्होंने 2017 में भी प्रधानमंत्री से मुलाकात की थी, लेकिन उस समय टीम बिना ट्रॉफी के गई थी। उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, ‘अब हम ट्रॉफी के साथ आए हैं, और हम चाहते हैं कि आगे भी बार-बार ऐसे मौकों पर पीएम से मुलाकात होती रहे।’
उपकप्तान स्मृति मंधाना ने कहा कि प्रधानमंत्री हमेशा टीम को प्रेरित करते हैं और उनकी ऊर्जा से हर खिलाड़ी को नई दिशा मिलती है।
दिल्ली में हुआ था भव्य स्वागत
टीम की इस ऐतिहासिक जीत के बाद पीएम मोदी ने ‘X’ (पहले ट्विटर) पर पोस्ट कर टीम को बधाई दी थी। इससे पहले, मंगलवार को जब चैम्पियन टीम नई दिल्ली पहुंची थी, तब ढोल-नगाड़ों के साथ उनका भव्य स्वागत किया गया था।
राष्ट्रपति से भी हो सकती है मुलाकात
सूत्रों के मुताबिक, यह महिला टीम कल (गुरुवार) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मुलाकात कर सकती है। इस ऐतिहासिक जीत के बाद टीम इंडिया को आईसीसी से प्राइज मनी के तौर पर 4.48 मिलियन डॉलर (लगभग 40 करोड़ रुपये) मिले हैं, जो 2022 की विजेता टीम (ऑस्ट्रेलिया) को मिली राशि से 239% ज्यादा हैं।
मुख्य बातें (Key Points):
- वर्ल्ड कप विजेता भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पीएम मोदी से मुलाकात की।
- कप्तान हरमनप्रीत ने कहा- ‘2017 में बिना ट्रॉफी आए थे, अब हम ट्रॉफी के साथ आए हैं।’
- पीएम मोदी ने टीम के संघर्ष और शानदार वापसी की सराहना की।
- टीम को प्राइज मनी में 40 करोड़ रुपये मिले, जो 2022 से 239% ज्यादा हैं।






