नई दिल्ली, 05 नवंबर (The News Air) आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज ने वोटर लिस्ट में फर्जीवाड़ा करने को लेकर भाजपा पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार के डीएनए में फ़र्ज़ीवाडा है। देश को बचाने के लिए प्रजातांत्रिक तरीके से जनता को आवाज उठानी पड़ेगी। इन्होंने चंडीगढ़ मेयर चुनाव में फ़र्ज़ीवाडा किया और सुप्रीम कोर्ट में पकड़े गए। प्रदूषण से सारी दिल्ली खास रही हैं मगर इन्होंने एक्यूआई डाटा में खुल्लम खुल्ला फर्ज़ीवाड़ा किया। यमुना में गंदगी है, प्रदूषण से कराह रही है, लेकिन मगर फर्ज़ीवाड़ा करके नक़ली यमुना बना दी। इसी तरह, दिल्ली चुनाव में इन्होंने वोटर लिस्ट में फर्ज़ीवाड़ा किया। इनको जब भी मौका मिलता है, फर्जीवाड़ा करते हैं।
गुरुवार को सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकारों के डीएनए में फर्जीवाड़ा है। जहां मौका मिलता है ये फ्रॉड करने से पहले एक बार नहीं सोचते। चंडीगढ़ के मेयर का इतने छोटे से चुनाव में भी इनका लगाया हुआ पीठासीन अधिकारी सीसीटीवी कैमरे के सामने फर्जीवाड़ा कर रहा था, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने पकड़ा। उसके बाद भी शर्म नहीं आई।
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि पूरी दिल्ली खांस रही है। बस, मेट्रो सफर करने वाले या किसी के घर में देख लिया जाए तो कोई न कोई व्यक्ति बीमार मिल जा रहा हैं। आज दिल्ली में हर आदमी खांस रहा है। इसके बावजूद इन्होंने एक्यूआई के डाटा में भी खुलकर फर्जीवाड़ा किया है। यमुना इनसे साफ नहीं हुई। यमुना के अंदर सीवर बह रहे हैं और उन्होंने नकली यमुना बना दी।
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि फर्जीवाड़े करने के मामले में भारतीय जनता पार्टी वाले लोग मास्टर हैं। ये इलेक्शन कमीशन के अंदर भी फर्जीवाड़ा कर रहे होंगे। ये ईवीएम मशीनों में भी फर्जीवाड़ा कर रहे होंगे। इलेक्टोरल रोल में कर रहे होंगे। जहां इनकी थोड़ी भी चलेगी वहां पर ये फर्जीवाड़ा करेंगे। ये लोग फर्जीवाड़ा पकड़े जाने के बाद माफी भी नहीं मांगते। उसे ये चाणक्य नीति का नाम देते है।
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के समय में अरविंद केजरीवाल ने बताया था कि 6000 वोटर के नाम काटने के लिए आखरी समय में आवेदन आए थे। साथ ही, नए वोटों को जोड़ने की एप्लीकेशन आई। एक चुनाव से दूसरे चुनाव तक अरविंद केजरीवाल की विधानसभा में 148000 वोटर से घटकर 108000 रह गए।
सौरभ भारद्वाज ने सवाल उठाते हुए कहा कि कहां चले गए 42000 वोटर? वो कहां भाग गए? भाजपा वाले फर्जीवाड़ा कर रहे हैं। और इनके फर्जीवाड़ों को रोकने के लिए आपको ना सुप्रीम कोर्ट मदद करेगा, ना आपकी इलेक्शन कमीशन मदद करेगा, जनता को ही प्रजातांत्रिक तरीकों से आवाज उठानी पड़ेगी। घर से निकलना पड़ेगा वरना ये लोग देश बर्बाद कर देंगे।






