प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के विज्ञान भवन से आयोजित पीएम सेतु योजना लॉन्च और आईटीआई दीक्षांत समारोह के मौके पर बिहार की राजनीति पर तीखा प्रहार किया।
मोदी ने कहा कि भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर का दिया गया “जननायक” का सम्मान कुछ लोग चोरी करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने बिना नाम लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद (RJD) को निशाने पर लिया।
पीएम ने कहा कि बिहार की जनता को चौकन्ना रहना होगा क्योंकि “जननायक” का खिताब केवल कर्पूरी ठाकुर के नाम से ही शोभा देता है। “यह पद बिहार की जनता ने उनकी कृतियों और सेवा भावना को देखकर दिया है। आजकल कुछ लोग यह पद भी हथियाने की कोशिश कर रहे हैं।”
राहुल गांधी और RJD पर अप्रत्यक्ष वार
मोदी का यह बयान उस पृष्ठभूमि में आया है जब हाल ही में कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल से राहुल गांधी को “जननायक” कहकर संबोधित किया था। वहीं, पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने तेजस्वी यादव को जननायक करार दिया था। इस पर पीएम मोदी ने चुटकी लेते हुए कहा, “जनता द्वारा दिया गया सम्मान कोई चुरा नहीं सकता।”
स्किल यूनिवर्सिटी और कर्पूरी ठाकुर की विरासत
युवा संवाद में प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार को नई स्किल यूनिवर्सिटी मिली है, जिसका नाम भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर के नाम पर रखा गया है।
उन्होंने कहा कि ठाकुर साहब ने जीवन भर समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान और शिक्षा विस्तार पर जोर दिया। नई यूनिवर्सिटी उनके सपनों को आगे बढ़ाने का माध्यम बनेगी।
मोदी ने युवाओं को संबोधित करते हुए बताया कि दो-तीन दशक पहले बिहार की शिक्षा व्यवस्था बदहाल थी। “न स्कूल सही से खुलते थे, न भर्ती होती थी। मजबूरी में लाखों छात्रों को दूसरे राज्यों में पढ़ाई के लिए जाना पड़ता था। असली पलायन वहीं से शुरू हुआ था।”
RJD के कुशासन पर तीखा हमला
प्रधानमंत्री मोदी ने बिना नाम लिए लालू-राबड़ी सरकार पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि जिस पेड़ की जड़ों में कीड़ा लग जाए, उसे जिंदा करना मुश्किल होता है। “बिहार की हालत भी उसी पेड़ की तरह थी, लेकिन सौभाग्य से जनता ने नीतीश जी को मौका दिया और NDA की टीम ने बिहार को पटरी पर लाकर खड़ा कर दिया।”
बिहार की राजनीति में “जननायक” का महत्व
“जननायक” शब्द बिहार की राजनीति में एक बेहद भावनात्मक और सम्मानजनक पहचान है। कर्पूरी ठाकुर को उनके जनहितैषी फैसलों और सामाजिक न्याय की नीतियों की वजह से जनता ने यह उपाधि दी थी।
अब जब कांग्रेस और अन्य दल इस शब्द का इस्तेमाल अपने नेताओं के लिए कर रहे हैं, तो भाजपा इसे कर्पूरी ठाकुर की विरासत से छेड़छाड़ मान रही है। इसी मुद्दे पर पीएम मोदी का यह बयान बिहार की सियासत को और गरमा सकता है।
Key Points (मुख्य बातें):
-
PM मोदी ने कहा- “जननायक” पद केवल कर्पूरी ठाकुर के नाम से शोभा देता है, कोई इसे चोरी न करे।
-
राहुल गांधी और RJD पर अप्रत्यक्ष हमला, कांग्रेस ने अपने पोस्ट में राहुल को बताया था जननायक।
-
बिहार को नई स्किल यूनिवर्सिटी मिली, नाम रखा गया कर्पूरी ठाकुर के नाम पर।
-
पीएम ने कहा- लालू-राबड़ी राज में शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह बदहाल थी, NDA सरकार ने पटरी पर लाया।






