New Delhi/Chandigarh – दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 2024 में चंडीगढ़ के मशहूर नाइट क्लबों के बाहर हुए बम धमाकों के मामले में एक और बड़ी गिरफ्तारी की है। पुलिस ने पंजाब के फरीदकोट निवासी दीपक को दिल्ली से दबोचा। वह कुख्यात गैंगस्टर Goldy Brar के सीधे संपर्क में था, जो पहले Lawrence Bishnoi गैंग का अहम सदस्य रहा है। पुलिस के मुताबिक दीपक ने इस हमले की योजना और उसे अंजाम देने में अहम भूमिका निभाई।
मामले की पृष्ठभूमि
26 नवंबर 2024 की रात चंडीगढ़ में दो धमाके हुए थे—पहला सेक्टर-26 स्थित Sevile Bar & Lounge (Badshah का क्लब) के बाहर और दूसरा D Ora Club के बाहर। दोनों घटनाओं में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन इलाके में दहशत फैल गई थी। CCTV फुटेज में एक युवक को बम फेंकते और फिर भागते देखा गया था। हमले के कुछ घंटों बाद Goldy Brar ने सोशल मीडिया पर कथित पोस्ट डालकर जिम्मेदारी ली थी और क्लब मालिकों को धमकी दी थी।
पहले भी हुआ था हमला
Badshah के Sevile Bar पर इससे पहले भी फायरिंग की घटना हो चुकी है, जिसे पुलिस ने गैंगवार से जोड़ा था। मौजूदा धमाके को भी उसी आपराधिक श्रृंखला का हिस्सा माना जा रहा है। पुलिस का कहना है कि यह हमला व्यक्तिगत रंजिश से ज्यादा गैंग के वर्चस्व और डर का माहौल बनाने के लिए किया गया था।
Deepak की भूमिका और पूछताछ
पुलिस जांच में सामने आया है कि दीपक हमले से पहले कई बार चंडीगढ़ आया और क्लबों की रेकी की। वह Goldy Brar के गुर्गों से लगातार संपर्क में था और उनके निर्देश पर काम कर रहा था। फिलहाल पुलिस दीपक से आमने-सामने पूछताछ कर रही है, जिसमें पहले से गिरफ्तार आरोपियों को भी शामिल किया गया है। जांच एजेंसियों को उम्मीद है कि उसकी गिरफ्तारी से इस केस में शामिल बाकी लोगों के नाम और ठिकाने का पता चल सकेगा।






