India-Pakistan Ceasefire : भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच सीजफायर (Ceasefire) को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की भूमिका पर सियासी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा। कांग्रेस (Congress) ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को आड़े हाथों लेते हुए ट्रंप के बयानों पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस प्रवक्ता जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने कहा कि ट्रंप पिछले 11 दिनों में अमेरिका (USA), सऊदी अरब (Saudi Arabia) और कतर (Qatar) जैसे तीन देशों में 8 बार दावा कर चुके हैं कि भारत-पाकिस्तान युद्धविराम उन्हीं की वजह से संभव हुआ।
जयराम रमेश ने सवाल उठाते हुए कहा कि ट्रंप बार-बार यह कह रहे हैं कि उन्होंने दोनों देशों को अंतरराष्ट्रीय व्यापार (International Trade) का लालच देकर युद्धविराम पर राजी किया, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब तक इस पर पूरी तरह चुप हैं। उन्होंने कहा, “ट्रंप के मुताबिक, उन्होंने ‘टैरिफ’ (Tariff) यानी शुल्क का डर दिखाकर भारत और पाकिस्तान को बहकाया, लेकिन हमारे प्रधानमंत्री ‘टैरिफ’ नहीं, सिर्फ ‘तारीफ’ सुनना चाहते हैं, इसलिए कुछ नहीं बोल रहे।”
कांग्रेस ने सरकार की चुप्पी को लेकर भी सवाल खड़े किए। जयराम रमेश ने कहा कि न प्रधानमंत्री और न ही विदेश मंत्री एस. जयशंकर (S. Jaishankar) इस पर कुछ कह रहे हैं, जबकि ट्रंप यह तक कह चुके हैं कि “मैंने भारत और पाकिस्तान को एक ही नाव (Same Boat) में डाल दिया है।” इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए रमेश ने पूछा कि जब भारत की अर्थव्यवस्था पाकिस्तान से 10 गुना बड़ी है, तो ट्रंप ने दोनों को बराबर कैसे बताया? और फिर भी सरकार क्यों चुप है?
सीजफायर के इस पूरे मामले में कांग्रेस ने स्पष्ट तौर पर यह मांग की है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद सामने आकर अमेरिकी राष्ट्रपति के इन बयानों पर देश को सफाई दें। उनका मानना है कि अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत को किसी भी देश के समकक्ष खड़ा करने से पहले तथ्यों और परिस्थितियों की गंभीरता समझनी चाहिए।
ट्रंप के 11 दिन में 8 बार सीजफायर का क्रेडिट लेने के इन बयानों से राजनीतिक माहौल फिर गरमा गया है। कांग्रेस का कहना है कि यदि भारत और पाकिस्तान के बीच शांति बहाली का श्रेय वाकई अमेरिका को जाता है, तो सरकार को इसकी सच्चाई सामने रखनी चाहिए। वहीं अगर ऐसा नहीं है, तो ट्रंप के इन बयानों को चुनौती क्यों नहीं दी जा रही?






