Nitish Kumar Meets PM Modi के बाद बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री और जनता दल यूनाइटेड (Janata Dal United – JDU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार (Nitish Kumar) सोमवार को अचानक पटना (Patna) स्थित पार्टी कार्यालय पहुंच गए। यह घटनाक्रम ऐसे समय में हुआ जब वे रविवार शाम दिल्ली (Delhi) से लौटे थे। उनके साथ कैबिनेट में उनके करीबी माने जाने वाले अशोक चौधरी (Ashok Choudhary) भी मौजूद थे। सीएम के पार्टी दफ्तर पहुंचने और प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा (Umesh Kushwaha) से बातचीत के बाद बिहार की राजनीति में चर्चाएं तेज हो गई हैं।
जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री ने जेडीयू कार्यालय (JDU Office) में करीब 15 से 20 मिनट का समय बिताया। इस दौरान उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष से संगठनात्मक मुद्दों पर बातचीत की और उपस्थित पार्टी कार्यकर्ताओं से संवाद किया। कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया और जमकर नारेबाजी की। यह मुलाकात ऐसे वक्त में हुई है जब नीतीश कुमार की दिल्ली यात्रा को लेकर कई सियासी समीकरण लगाए जा रहे हैं।
नीतीश कुमार दो दिवसीय दौरे पर दिल्ली गए थे। पहले दिन उन्होंने नीति आयोग (NITI Aayog) की बैठक में हिस्सा लिया और दूसरे दिन एनडीए कन्क्लेव (NDA Conclave) में शिरकत की। वहां उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) सहित बीजेपी के अन्य वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात हुई। हालांकि, एनडीए की बैठक के दौरान नीतीश कुमार बीच में ही बाहर निकल गए थे और उनकी जगह दोनों डिप्टी सीएम ने बिहार का प्रतिनिधित्व किया।
दिल्ली में मंच साझा करते वक्त पीएम मोदी और नीतीश कुमार के बीच सार्वजनिक केमिस्ट्री को लेकर भी चर्चाएं होती रही हैं। कई मौकों पर नीतीश कुमार ने पीएम मोदी की तारीफ की है और उन्हें सम्मान देते हुए पैर छूने की भी कोशिश की है, जिसे पीएम ने विनम्रता से हाथ पकड़कर रोका। इन घटनाओं ने राजनीतिक गलियारों में आगामी बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) को लेकर संभावनाओं को फिर से जीवित कर दिया है।
सीएम नीतीश कुमार की इस तरह से पार्टी कार्यालय की अचानक हुई यात्रा और कार्यकर्ताओं से बातचीत ने यह संकेत दिया है कि आने वाले समय में जेडीयू और एनडीए के बीच नई रणनीति बन सकती है। यह देखना दिलचस्प होगा कि नीतीश कुमार की यह राजनीतिक सक्रियता बिहार की सियासत को किस दिशा में ले जाती है।






