Indian Air Force Officer Attack in Bengaluru : भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) के एक अधिकारी और उनकी पत्नी पर कर्नाटक (Karnataka) के बेंगलुरु (Bengaluru) में उस समय हमला हो गया जब वे हवाई अड्डे (Airport) की ओर जा रहे थे। विंग कमांडर आदित्य बोस (Wing Commander Aditya Bose) को चेहरे और सिर पर गंभीर चोटें आई हैं। उनकी पत्नी, स्क्वाड्रन लीडर मधुमिता (Squadron Leader Madhumita), जो कि स्वयं भी एक अधिकारी हैं, गाड़ी चला रही थीं। घायल अधिकारी की ओर से सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें वह खून से लथपथ हालत में अपनी आपबीती सुना रहे हैं।
पीछे से आया बाइक सवार, गाली-गलौज कर किया हमला
विंग कमांडर आदित्य बोस (Wing Commander Aditya Bose) ने वीडियो में बताया कि एक बाइक पर सवार व्यक्ति ने उनकी कार को पीछे से रोका और कन्नड़ (Kannada) भाषा में गाली-गलौज शुरू कर दी। जब हमलावर ने कार पर डीआरडीओ (DRDO) का स्टिकर देखा तो उसने अधिकारी और उनकी पत्नी को भी अपशब्द कहे। इस पर आदित्य बोस गाड़ी से नीचे उतरे, तो आरोपी ने चाबी से उनके माथे पर हमला कर दिया और पत्थर फेंककर उनके सिर को घायल कर दिया।
डीआरडीओ (DRDO) कॉलोनी से एयरपोर्ट (Airport) जा रहे थे अधिकारी
यह घटना उस समय हुई जब दोनों अधिकारी बेंगलुरु (Bengaluru) के सीवी रमन नगर (CV Raman Nagar) स्थित डीआरडीओ कॉलोनी (DRDO Colony) से एयरपोर्ट के लिए निकले थे। घटना के बाद अधिकारी और उनकी पत्नी तुरंत पास के पुलिस स्टेशन पहुंचे लेकिन वहां उन्हें तत्काल सहायता नहीं मिली। इस पूरे घटनाक्रम ने कर्नाटक (Karnataka) में कानून व्यवस्था (Law and Order) पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।
कार में रिकॉर्ड किए गए वीडियो में भावुक दिखे अधिकारी
कार में खून से लथपथ हालत में रिकॉर्ड किए गए वीडियो में विंग कमांडर बोस ने कहा, “कर्नाटक अब ऐसा हो गया है! इस सच्चाई पर मुझे विश्वास नहीं होता। भगवान हमारी मदद करें। भगवान मुझे संयम दें कि मैं जवाबी कार्रवाई न करूं। अगर कल कानून-व्यवस्था हमारी मदद नहीं करती, तो मैं जवाबी कदम उठाऊंगा।” इस भावनात्मक बयान से उनकी पीड़ा और निराशा साफ झलकती है।
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, जांच जारी
इस मामले में पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी बाइक सवार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस टीम अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हमला किन परिस्थितियों में हुआ और क्या कोई उकसावे की कार्रवाई हुई थी। घायल अधिकारी और उनकी पत्नी से बयान दर्ज किए जा रहे हैं और घटना के सभी पहलुओं की गहन जांच की जा रही है। पुलिस के अनुसार, दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।






