Goa To Prayagraj Maha Kumbh 2025 Special Trains: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत (Pramod Sawant) ने गुरुवार (6 फरवरी) को पणजी (Panaji) के पास कर्माली रेलवे स्टेशन (Karmali Railway Station) पर श्रद्धालुओं को प्रयागराज (Prayagraj) ले जाने वाली एक स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। गोवा सरकार ने राज्य के श्रद्धालुओं को महाकुंभ मेले (Maha Kumbh Mela) में शामिल होने के लिए प्रयागराज की मुफ्त यात्रा की सुविधा देने के लिए तीन विशेष ट्रेनों की घोषणा की है।
सावंत ने करीब 1,000 श्रद्धालुओं को प्रयागराज ले जाने वाली पहली स्पेशल ट्रेन को कर्माली स्टेशन से रवाना किया। इस अवसर पर राज्य के समाज कल्याण मंत्री सुभाष फल देसाई (Subhash Phal Desai) और कला एवं संस्कृति मंत्री गोविंद गौड़े (Govind Gaude) भी मौजूद थे।
13 और 21 फरवरी को भी चलेगी फ्री ट्रेन
सावंत ने बताया कि बाकी दो ट्रेन 13 और 21 फरवरी को गोवा से प्रयागराज के लिए रवाना होंगी। उन्होंने कहा कि मांग बढ़ने पर सरकार श्रद्धालुओं को प्रयागराज की मुफ्त यात्रा की सुविधा देने के लिए और ट्रेन चलाने पर विचार कर सकती है। उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को महाकुंभ जैसे ऐतिहासिक आयोजन की मेजबानी के लिए बधाई दी।
यात्रा के दौरान मुफ्त भोजन और अन्य सुविधाएं
सावंत ने बताया कि राज्य सरकार ट्रेन में यात्रा कर रहे श्रद्धालुओं को भोजन भी उपलब्ध कराएगी। श्रद्धालुओं को महाकुंभ में 24 घंटे बिताने का मौका मिलेगा। उसके बाद उन्हें प्रयागराज से वापसी की ट्रेन लेनी होगी। गोवा में ये विशेष ट्रेन मुख्यमंत्री देव दर्शन योजना (Mukhyamantri Dev Darshan Yojana) के तहत संचालित की जा रही हैं। 18 से 60 वर्ष की आयु के वे लोग, जिन्हें कोई गंभीर स्वास्थ्य समस्या नहीं है, इस योजना के तहत निशुल्क तीर्थयात्रा कर सकते हैं।
महाकुंभ में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम
महाकुंभ में बसंत पंचमी (Basant Panchami) के स्नान के बाद 7 फरवरी से एक बार फिर से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन शुरू होगा। इसमें देश की विविध संस्कृतियों का संगम होगा। गंगा पंडाल (Ganga Pandal) में चल रहे मुख्य आयोजन को लेकर संस्कृति विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है। सरकार के बयान के अनुसार, 7 से 10 फरवरी तक देश के नामचीन कलाकार महाकुंभ की सांझ सजाएंगे।
7 फरवरी: डोना गांगुली (Dona Ganguly) – ओडिसी नृत्य, योगेश गंधर्व एवं आभा गंधर्व – सूफी गायन, सुमा सुधींद्र – गायन, डॉ. देवकी नंदन शर्मा – रासलीला
8 फरवरी: कविता कृष्णमूर्ति (Kavita Krishnamurthy), डॉ. एल सुब्रमण्यम – सुगम संगीत, प्रीति पटेल – मणिपुरी नृत्य, नरेंद्र नाथ – सरोद वादन
9 फरवरी: सुरेश वाडेकर (Suresh Wadkar) – सुगम संगीत, पद्मश्री मधुप मुद्गल – हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत, सोनल मान सिंह – ओडिसी नृत्य
10 फरवरी: हरिहरन (Hariharan) – सुगम संगीत, शुभदा वराडकर – ओडिसी नृत्य, तमिलनाडु की सुधा – कर्नाटक संगीत
माघी पूर्णिमा स्नान और अन्य आयोजन
बयान के अनुसार, 12 फरवरी को माघी पूर्णिमा (Maghi Purnima) का स्नान होगा, जिसके चलते 11 से 13 फरवरी तक सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थगित रहेंगे। महाकुंभ का यह आयोजन देश-विदेश के लाखों श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है।