चंडीगढ़, 23 दिसंबर (The News Air):– पत्रकारों का संगठन “मीडिया वेल बीइंग एसोसिएशन” की नवगठित अंबाला जिले की यूनिट के सदस्य सोमवार को हरियाणा के परिवहन, ऊर्जा और श्रम मंत्री श्री अनिल विज से मिले। इस मौके पर पत्रकारों और मंत्री श्री विज के बीच कई महत्वपूर्ण विषयों पर बातचीत हुई।
कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने मीडिया को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ बताते हुए कहा कि अगर यह चौथा स्तंभ अपनी ईमानदार भूमिका अदा करे तो हर बदलाव में अपनी मजबूत उपस्थिति और ताकत को साबित कर सकता है। उन्होंने कहा कि पत्रकार समाज में कई बड़ी घटनाओं का खुलासा करने में मदद करते हैं और सरकार तथा प्रशासन के लिए आंख और कान की भूमिका निभाते हैं। उन्होंने हमेशा पत्रकारों की महत्ता को समझा और उनकी आवाज को बुलंद किया। उन्होंने अपनी जिम्मेदारी का हवाला देते हुए कहा कि वे आगे भी पत्रकारों की मजबूत वकालत करते रहेंगे।
इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष चंद्रशेखर धरनी, प्रधान राजीव ऋषि, महासचिव चंद्र मोहन मेहंदीरत्ता और अन्य पत्रकार उपस्थित थे।