चंडीगढ़, 12 दिसंबर (The News Air) आम आदमी पार्टी (आप) के संगरूर से लोकसभा सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर ने लोकसभा में देशभर में सड़क दुघर्टना में होने वाली मौतों का मुद्दा उठाया और इसपर गहरी चिंता व्यक्त की।
मीत हेयर ने केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से इस बारे में सवाल किया और उनके तेजी से नेशनल हाईवे बनाने के काम की तारीफ की। हेयर ने कहा कि हाईवे पर हाई स्पीड के कारण लगातार सड़क दुघर्टना में होने वाली मौतों की संख्या बढ़ रही है, यह सार्वजनिक चिंता का विषय है। हर आदमी का जीवन बेहद कीमती है। इसलिए केन्द्र सरकार को इसपर विशेष ध्यान देना चाहिए।
उन्होंने बताया कि भारत में विभिन्न सड़क दुघर्टनाओं में हर साल करीब पौने 2 लाख लोगों की मौत हो जाती है। पिछले दस साल में सड़क दुघर्टना में करीब 15 लाख लोगों की जान चली गई। अभी भी इसके कारण देश में रोज करीब 400 मौतें हो रही है।
मीत हेयर ने संसद में पंजाब सरकार की विशेष पहल सड़क सुरक्षा फोर्स के बारे में बताया और कहा कि इस फोर्स के गठन के बाद पंजाब में सड़क हादसे में होने वाली मौतों में 47 प्रतिशत की कमी आई है। उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों को भी इस तरह के कदम उठाने चाहिए या केंद्र सरकार को इसको लेकर कोई नीति बनानी चाहिए।
मीत हेयर के सवालों का जवाब देते हुए केंद्रीय परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने पंजाब सरकार की सड़क सुरक्षा फोर्स की तारीफ की और लोगों की जान बचाने के लिए धन्यवाद दिया। गडकरी ने कहा कि सड़क परिवहन का मामला संविधान के समवर्ती सूची में आता है, इसलिए कोई भी राज्य अपने हिसाब से इस संबंधी कानून बना सकता है। कई राज्यों ने कुछ कदम उठाए भी है, जिसके अच्छे नतीजे देखने को मिले हैं।
गडकरी ने सड़क दुघर्टना के कारण उत्तर प्रदेश में देशभर में सबसे ज्यादा मौतों पर चिंता जाहिर की और कहा कि पिछले दिनों मैंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के दौरान इस मामले को उठाया था और इसपर विशेष ध्यान देने को कहा था।