कैथल 15 नवंबर (The News Air) Roadways Bus: पिछले दो दिनों से धुंध के साथ स्माग होने के कारण लगातार दृश्यता कम हो रही है। इसी धुंध और स्मॉग ने कैथल के तितरम मोड़ पर बारात का रास्ता रोक लिया। ऐसे में रोडवेज बस बारात का सहारा बनी और दूल्हा सहित 9 बाराती रोडवेज बस में बैठकर जींद पहुंचे। दरअसल, कैथल निवासी आदित्य बारात लेकर जींद के सफीदों रोड पर एक होटल में जाना था। रात का कार्यक्रम था। बारात कैथल से चली लेकिन धुंध में दृश्यता 10 मीटर से भी कम थी, इसलिए गाड़ियां आगे नहीं चल पाई।
तितरम मोड़ के पास सड़क के एक तरफ सभी गाड़ियां खड़ी हो गई। बाराती गाड़ियों से उतरकर खड़े हुए ही थे, तभी चंडीगढ़ से जींद की तरफ आ रही रोडवेज बस दिखाई दी। इसमें चालक सुरेंद्र सिंह और परिचालक संदीप रंगा थे। उन्होंने बस को रोक दिया। इस पर दूल्हे ने बताया कि उन्हें जींद पहुंचना है और बस में बैठ गए। दूल्हे आदित्य समेत 9 बारातियों ने टिकट ली और रोडवेज बस में बैठकर जींद तक पहुंचे। जींद पहुंचने पर बारातियों ने सभी यात्रियों और बस चालक-परिचालक से शादी में चलने के लिए कहा और धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्हें हरियाणा रोडवेज पर गर्व है।