नई दिल्ली 06 नवंबर (The News Air) : सोने और चांदी की कीमतों में बुधवार को भारी गिरावट देखी गई है। घरेलू और वैश्विक दोनों ही बाजारों में पीले धातु की चमक फीकी पड़ी है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर 5 दिसंबर 2024 की डिलीवरी वाला सोना 0.24% या 186 रुपये गिरकर 78,321 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है।
चांदी की कीमतों में और भी ज्यादा गिरावट देखने को मिली है। 5 दिसंबर 2024 की डिलीवरी वाली चांदी 1.55% या 1468 रुपये गिरकर 93,180 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही है।
कॉमेक्स पर सोने का भाव 0.11% या 2.90 डॉलर गिरकर 2746.80 डॉलर प्रति औंस पर और गोल्ड स्पॉट 0.34% या 9.32 डॉलर गिरकर 2734.67 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है। कॉमेक्स पर चांदी 1.75% या 0.57 डॉलर गिरकर 32.20 डॉलर प्रति औंस पर और चांदी स्पॉट 1.71% या 0.56 डॉलर गिरकर 32.10 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही है।
सोने-चांदी में निवेश करने वाले निवेशकों को इस गिरावट का ध्यान रखना चाहिए। हालांकि, लंबे समय में सोना और चांदी एक सुरक्षित निवेश विकल्प माने जाते हैं।