दिल्ली में पार्टी हाईकमान से मिलने के बाद भी यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के तेवर नरम नहीं पड़े हैं. यूपी में बीजेपी ओबीसी मोर्चा की बैठक में मौर्य ने एक बार फिर इशारों ही इशारों में सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि चुनाव हमेशा पार्टी ही लड़ती है और पार्टी ही जीतती है. बीजेपी सरकार के तमाम मुख्यमंत्रियों को नहीं पता था कि वो कभी सीएम बनेंगे. इसके साथ-साथ उन्होंने समाजवादी पार्टी को भी आड़े हाथ लिया.
आम चुनाव में यूपी में बीजेपी को हुए नुकसान पर डिप्टी सीएम ने कहा कि जब हम सरकार में नहीं थे तब हम जीते, लेकिन जब सरकार आ गई तो हम अति आत्मविश्वास में आ गए थे. सरकार के दम पर चुनाव नहीं जीता जाता है. पार्टी के दम पर चुनाव जीता जाता है. न तो 2014 में हमारी केंद्र में सरकार थी और न ही 2017 में यूपी में थी, लेकिन पार्टी को जीत मिली और सरकार बनी. उन्होंने नेताओं से कहा कि उनको लेकर मीडिया में जो खबरें आ रही उससे कभी भी प्रभावित नहीं होना है. हमें अभी से 2027 की जोरदार तैयारी शुरू कर देनी है.
बैठक में अखिलेश-सपा पर तीखा हमला
बैठक में केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव और उनकी पार्टी सपा पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि अगर मैं समाजवादी पार्टी का नाम नहीं लूंगा तो मुझे लगता है कि मेरी कार्य समिति में कुछ अधूरा रह जाएगा. समाजवादी पार्टी समाजवादी पार्टी को मैं समाप्त वादी पार्टी कहता हूं. कांग्रेस का मोहरा बन चुके सपा बहादुर अखिलेश यादव जी बहुत योजनाबद्ध तरीके से पिछड़ों और दलितों को धोखा देकर के अपने पतन की शुरुआत कर ली है. माता प्रसाद पांडेय जी नेता प्रतिपक्ष बने हैं मैं उनको बधाई देता हूं, लेकिन अखिलेश यादव की असलियत सामने आई कि नहीं?
उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को यह पता होना चाहिए कि उनके बारे में किसी को कोई भ्रम नहीं है. उत्तर प्रदेश के अपराधियों और माफियाओं और भ्रष्टाचारियों का यदि कोई सरगना है तो वो अखिलेश यादव एंड कंपनी है. अगर वह यह कहें कि समाजवादी पार्टी का अपराधियों से रिश्ता कभी खत्म हो सकता है क्या? अगर रिश्ता खत्म हो गया तो मुझे समाप्त करने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी.
‘अपराधी खत्म हुए तो सपा अपने आप खत्म हो जाएगी’
डिप्टी सीएम ने कहा कि अगर सपा का अपराधियों से रिश्ता खत्म हो गया तो सपा अपने आप ही खत्म हो जाएगी. ऐसे में हमकों और आपको मेहनत ही नहीं करना पड़ेगा. अभी मेहनत करना बाकी है. हमें कोई गलतफहमी नहीं पालना है. लोकसभा चुनाव में इन लोगों ने संविधान खत्म करने को लेकर बहुत झूठ बोला. कांग्रेस के मोहरे अखिलेश यादव कह रहे थे कि संविधान खत्म कर दिया जाएगा.
ऐसे लोगों को मैं बता देना चाहता हूं कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के द्वारा इस देश के पिछड़ों, दलितों,आदिवासियों और वंचितों को जो शक्ति दी गई है उसको हम लोग खत्म करने वाले लोग नहीं है. हम लोग उसे मजबूत करने वाले लोग हैं. जो खत्म करने वाले थे उनके साथ अखिलेश जी चले गए. इस देश में आपातकाल किसने लगाया और उसके साथ कौन शामिल हुआ?
केशव ने अखिलेश को कांग्रेस का मोहरा बताया
उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री न बन पाएं इसके लिए अखिलेश यादव ने पूरी ताकत लगा दी थी. इसके लिए उन्होंने कोई कमी भी नहीं छोड़ी, लेकिन नतीजा सबके सामने है. विदेश शक्तियों की ताकत पर नाचने वाली कांग्रेस पार्टी जो चाहती है उसे अखिलेश यादव से बुलवाती है. इसके बाद भी मैं यूपी की जनता को धन्यवाद देता हूं. मेरा मानना है कि यूपी में 70 से अधिक लोकसभा और 300 से अधिक विधानसभा पर बीजेपी का अधिकार है.
पीएम मोदी से राहुल की तुलना संभव ही नहीं: मौर्य
देश में राहुल गांधी की तुलना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भला हो सकता है क्या? पूरी ताकत लगाने के बाद भी कांग्रेस 99 सीट पर जाकर अटक गई जबकि बीजेपी अकेले अपने दम पर 240 सीट ले आई. हालांकि, अगर हमारी सीटें 272 से ज्यादा होती तो और भी ज्यादा खुशी होती है. इसका मलाल हमें भी है और मुझे लगता है कि हमारे कार्यकर्ताओं को भी है.
मौर्य ने कहा कि पीएम मोदी को हिंदुस्तान कमजोर नहीं देखना चाहता है. देश का पिछड़ा और आदिवासी वर्ग तो किसी भी कीमत पर कमजोर नहीं देखना चाहता है. इस बार हम लोग चूक गए, लेकिन अब फिर कभी नहीं चूकेंगे. बीजेपी अपने सभी कार्यकर्ताओं का सम्मान करती है. अगर ऐसा नहीं होता तो केशव प्रसाद मौर्य आज मुख्यमंत्री नहीं होता.