नई दिल्ली, 04 मार्च (The News Air) दिल्ली की महिलाओं को 8 मार्च तक 2500 रुपए देने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी का अब काउंट डाउन शुरू हो चुका है। 8 मार्च में अब मात्र 4 दिन और बचे हैं। ऐसे में भाजपा को उसके वादे को याद दिलाने के लिए आम आदमी पार्टी मंगलवार को सड़क पर उतर गई। पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष आतिशी के नेतृत्व में दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से बड़ी संख्या में महिलाएं हाथों में ‘बस चार दिन और’ लिखा प्लेकार्ड लेकर मंडी हाउस पहुंची और भाजपा से पूछा कि 8 मार्च में अब चार दिन और शेष हैं, उनके खाते में 2500 रुपए कब आएंगे? इस दौरान विधायक कुलदीप कुमार समेत आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
इस दौरान दिल्ली की पूर्व सीएम आतिशी ने कहा कि मोदी जी ने कहा था कि 8 मार्च को दिल्ली की महिलाओं के खाते में 2500 रुपए की पहली किस्त आएगी। मोदी जी ने कहा था कि यह मोदी की गारंटी है। आज चार मार्च हो चुकी है। आठ मार्च मे अब सिर्फ 4 दिन और बचे हैं। हम इंतजार कर रहे हैं कि चार दिन के अंदर दिल्ली की सभी महिलाओं के खाते में 2500 रुपए की पहली किश्त मिलेगी।
आतिशी ने कहा कि दिल्ली की महिलाएं इंतजार कर रही हैं कि 8 मार्च को उनके खाते में 2500 रुपए की पहली किश्त आ जाएगी। मोदी जी ने कहा था कि सभी महिलाएं अपने फोन नंबर को बैंक अकाउंट से लिंक करा लीजिए, 8 मार्च को 2500 रुपए खाते में आने का बैंक से मैसेज आएगा। इसलिए दिल्ली की सभी महिलाएं इंतजार कर रही हैं कि अगले चार दिनों में महिलाओं के खाते में 2500 रुपए आएंगे।
आतिशी ने कहा कि मोदी जी झूठ नहीं बोलते हैं। वैसे मोदी जी ने एक झूठ तो बोल दिया है। उन्होने कहा था कि पहली कैबिनेट में ही महिलाओं को 2500 रुपए देने की स्कीम को पास करेंगे, लेकिन पहली कैबिनेट में स्कीम पास नहीं हुईं। मोदी जी की दूसरी गारंटी थी कि 8 मार्च को पहली किस्त आएगी, उसका हम इंतजार कर रहे हैं।
वहीं, ‘‘आप’’ के वरिष्ठ नेता कुलदीप कुमार ने कहा कि 8 मार्च में अब सिर्फ 4 दिन और बचे हैं, दिल्ली की महिलाएं पूछ रही हैं कि उनके खाते में 2500 रुपए कब आएंगे? मोदी जी ने कहा था कि 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं के खाते में 2500 रुपए आ जाएंगे। अब 8 मार्च में चार दिन और बचे हैं। पहली कैबिनेट बैठक में यह स्कीम पास नहीं हुई और मोदी जी की गारंटी झूठी साबित हुई। हमें पूरी उम्मीद है कि दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता मोदी जी की गारंटी को जुमला साबित नहीं होने देंगी और महिलाओं को 2500 रुपए महीना देने का काम करेंगी।
कुलदीप कुमार ने कहा कि हम भाजपा को जगाने आए हैं कि अभी तक सरकार ने महिलाओं से कोई डिटेल नहीं ली है। इसलिए दिल्ली की महिलाएं जानना चाहती हैं कि उनके खाते में 2500 रुपए कैसे और कब आएंगे? सीएम रेखा गुप्ता से कहना चाहते हैं कि मोदी जी की पहली गारंटी तो जुमला साबित हो गई, अब 8 मार्च आने में 4 दिन बचे हैं। मोदी जी की दूसरी गारंटी को पूरा कीजिए। अब सीएम रेखा गुप्ता बताएं कि कहीं यह मोदी की गारंटी 15 लाख की तरह जुमला तो साबित होने नहीं जा रही है? महिलाओं को 2500 रुपए मिलने तक आम आदमी पार्टी का संघर्ष जारी रहेगा।