जालंधर (The News Air) पंजाब सरकार धीरे-धीरे राज्य के हाईवे पर लगे टोल प्लाजा बंद कर रही है। इसी क्रम में अगला नंबर होशियारपुर और नवांशहर के तीन टोल प्लाजा का है। आज रात से मान सरकार होशियारपुर के नंगल शहीदां, मानगढ़ और नवांशहर के मजारी टोल प्लाजा को बंद कर रही है। इसका फैसला सरकार ने दो दिन पहले लिया था।
तीनों टोल प्लाजा एक ही कंपनी रोहन राजदीप के हैं और सरकार ने कंपनी को ट्रिपल पी यानी पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप में बिल्ट ऑपरेट एंड ट्रांसफर मोड पर दिए थे। कंपनी कॉन्ट्रैक्ट आज खत्म हो गया है और रात 12 बजे से इन पर किसी प्रकार की कोई पर्ची नहीं कटेगी। इस मार्ग की संभाल अब सरकार खुद करेगी।
पिछले महीने भी बंद किए थे टोल प्लाजा
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अपने होशियारपुर दौरे के दौरान पिछले महीने भी तीन टोल प्लाजा बंद किए थे। अब बलाचौर से लेकर दसूहा तक 104.96 किलोमीटर के स्ट्रैच पर किसी तरह का लोगों को टोल नहीं देना पड़ेगा। लोगों की जेब पर इस रूट पर जो बोझ पड़ता था उससे अब उन्हें पूरी तरह से मुक्ति मिल गई है।
नेशनल हाईवे के ही टोल रह जाएंगे
जिस तरह से समय पूरा होने के बाद सरकार आगे टोल प्लाजा कंपनियों को एक्सटेंशन नहीं दे रही है और लगातार टोल बंद कर रही है, उससे अब प्रदेश में सिर्फ नेशनल हाईवे अथॉरिटी के ही टोल प्लाजा रह जाएंगे। प्रदेश में वैसे भी स्टेट के टोल प्लाजा इतने महंगे नहीं थे, लेकिन नेशनल हाईवे के टोल प्लाजा सबसे महंगे हैं।