अबोहर (The News Air) पंजाब के अबोहर के गांव बहादुरखेड़ा में गत दिवस तीन युवकों ने एक कंपनी कर्मचारी से लाखों रुपए की नगदी से भरा बैग झपट लिया। जिसकी शिकायत पर थाना सदर पुलिस ने 3 युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस को दिए बयान में श्रीमुक्तसर साहिब के गांव कोटभाई निवासी नरिंद्र कुमार पुत्र परमजीत सिंह ने बताया कि वह एक निजी कंपनी में काम करता है। ढाबा कोकरियां में कलेक्शन कर रहा था। गत सुबह साढे़ 11 बजे वह अपनी बाइक पर सवार होकर कंपनी की कलेक्शन के करीब 1 लाख 43 हजार 300 रुपए लेकर बहादुरखेड़ा जा रहा था।
जानकारी देते हुए थाना प्रभारी गुरमीत सिंह।
वारदात कर सीतो की ओर भागे लुटेरे
रास्ते में एक बाइक पर आए तीन नकाबपोश युवकों ने उस पर डंडे से प्रहार का प्रयास किया और उसके द्वारा बचाव करने पर लुटेरों ने उसका पिट्ठू बैग छीन लिया और फरार हो गए। उसने बताया कि गांव का ही एक युवक वहां पर आया तो वह उनके साथ गांव में पूछताछ के लिए गया, जिन्होंने बताया कि लुटेरे सीतो की ओर चले गए हैं।
लुटेरों की इनके रूप में हुई पहचान
बैग लूटने वाले युवकों की पहचान डबवाली ढाब निवासी गुरविंदर सिंह, सतनाम सिंह और सतपाल सिंह के तौर पर हुई है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इधर, थाना प्रभारी गुरमीत सिंह ने बताया कि यह लूटपाट का मामला कल उनके ध्यान में आया था।
पीड़ित के बयान पर 3 युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। उनकी टीमें लुटेरों की लगातार तलाश कर रही हैं, जलद ही लुटेरों को काबू कर उनसे रिकवरी की जाएगी।