कासगंज,24 फरवरी (The News Air). गंगा स्नान के लिए जा रहे यात्रियों से भरी एक ट्रेक्टर ट्राली पलटने के कारण अब तक 24 लोगों की मौत हो चुकी है। ये श्रद्धालु कासगंज जिले के पटियाली कादरगंज घाट पर गंगा स्नान करने के लिए जा रहे थे। तभी दरियावगंज पटियाली मार्ग पर स्थित ग्राम गइई के समीप हादसा हो गया। इस घटना की जानकारी मिलते ही सीएम ने दो दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता की घोषणा की है। वहीं घायलों को 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता की घोषणा की है।
जनपद कासगंज में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत हृदय विदारक है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं।
जिला प्रशासन के अधिकारियों को सभी घायलों के समुचित निःशुल्क उपचार हेतु निर्देश दिए हैं।
प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति तथा घायलों को शीघ्र…
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 24, 2024








