Yulu Miracle GR और Dex GR इलेक्ट्रिक स्कूटर हुए पेश, 60 Km रेंज और 25 kmph है टॉप स्पीड (The News Air)

बेंगलुरु स्थित इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्लेटफॉर्म Yulu ने अपनी दो नए इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स पेश किए हैं, जिन्हें Bajaj Auto के साथ मिलकर तैयार किया गया है। इनके नाम Miracle GR और Dex GR है। यूलू का कहना है कि कंपनी बजाज की इंटरनेशनल मार्केट में पकड़ का इस्तेमाल कर इन प्रोडक्ट को विदेश में भी लॉन्च करेगी। इन्हें बजाज की फैक्ट्री में बनाया गया है और कमर्शियल यूज के लिए डिजाइन किया गया है। बता दें कि Yulu एक टू-व्हीलर रेंटल सर्विस है, जिसमें लोग बेहद कम मूल्य में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स को रेंट में ले सकते हैं।

Yulu ने Bajaj Auto के साथ मिलकर Mricale GR और Dex GR इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश किए हैं। इन्हें बजाजा की फैक्ट्री में बनाया गया है। बता दें कि Yulu में Bajaj की हिस्सेदारी भी है। Yulu ने जानकारी दी है कि कंपनी आने वाले समय में इन प्रोडक्ट्स को विदेशी बाजारों में भी लॉन्च करेगी, जिसके लिए कंपनी Bajaj की इंटरनेशल मार्केट का इस्तेमाल करेगी।  

Miracle DR को मूल आवागमन के लिए डिजाइन किया गया है और Dex GR को कमर्शियल उपयोग के लिए डिजाइन किया गया है, जिसके पीछे एक कैरियर है। कंपनी का कहना है कि दोनों स्कूटर्स में 1KW क्षमता का स्वैपेबल बैटरी पैक मिलता है, जिसका मतलब है कि बैटरी को निकाला जा सकता है और अलग से चार्ज किया जा सकता है और साथ ही इसे दूसरे समान पहले से चार्ज अन्य बैटरी पैक के साथ बदला जा सकता है।

Yulu का दावा है कि इलेक्ट्रिक स्कूटर्स फुल चार्ज पर 60 Km की रेंज दे सकते हैं। दोनों की टॉप स्पीड 25 किमी प्रति घंटा बताई गई है। पेलोड क्षमता 15 किलोग्राम तक है। युलु ने यह भी कहा है कि इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स फूलप्रूफ और फॉल-प्रूफ हैं और इन्हें OTA अपडेट के साथ बेहतर बनाया जा सकता है।

बैटरी स्वैपिंग नेटवर्क पर बैटरी पैक को 3.5 घंटे में चार्ज किया जा सकता है। कंपनी ने हाल ही में YUMA एनर्जी नाम के बैटरी चार्जिंग नेटवर्क का विस्तार करने के लिए Magna के साथ साझेदारी की है। कंपनी के पास बेंगलुरु, मुंबई और दिल्ली में 100 से अधिक बैटरी स्वैप स्टेशन हैं और 2024 तक स्टेशनों की संख्या को बढ़ाकर 500 करने का लक्ष्य है।

Leave a Comment