युवक ने की आत्महत्या: परिवार गया था वोट डालने, पंखे पर लटका मिला शव

0
युवक

पंजाब के फाजिल्का जिले के गांव में नया सलेमशाह में एक व्यक्ति ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली l बताया जा रहा है कि व्यक्ति आज पंचायत चुनाव के चलते वोट डालने के लिए गया था l जहां पर अपने परिवार के साथ वह वोट डालने के लिए लाइन में खड़ा हुआ था।

अचानक वह लाइन से निकल कर घर आ गया l परिवार जब वोट डाल कर घर पहुंचा तो देखा कि उसने पंखे से फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली l सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

शव को लेकर जाते परिजन।

शव को लेकर जाते परिजन।

वोट की लाइन से लौटा घर : मृतक प्रकाश सिंह के भाई सिकंदर सिंह ने बताया कि आज पंचायत चुनाव के चलते वह अपने भाई और परिवार सहित वोट डालने के लिए गए हुए थे l जहां वे पोलिंग बूथ पर लाइन में खड़े थे l तभी अचानक उसका भाई लाइन से निकला और वापस घर लौट आया l वह लोग जब वोट डालने के बाद घर आए तो उन्होंने देखा कि उसका भाई कमरे में पंखे से लटका हुआ है। उन्होंने बताया कि कुछ समय पहले उसके भाई का पत्नी के साथ पारिवारिक विवाद था। इसके बाद उसका पत्नी से तलाक हो चुका है। अब अकेला ही घर में रह रहा था। आज उसके द्वारा खुदकुशी कर ली।

घटना स्थल पर मौजूद महिलाएं।

घटना स्थल पर मौजूद महिलाएं।

मामले की जांच में जुटी पुलिस : मौके पर पहुंचे सदर थाना फाजिल्का के एसएचओ सचिन कंबोज ने कहा कि उन्हें सूचना मिलने के बाद वह गांव नया सलेमशाह पहुंचे है। जहां पर व्यक्ति ने घर में खुदकुशी की है l फिलहाल उनके द्वारा मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया जा रहा है l उन्होंने कहा कि पारिवारिक सदस्यों के बयानों के आधार पर बनती कार्रवाई की जाएगी l जबकि मामले में जांच शुरू कर दी गई है l

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments