इंटरनेट डेस्क। आप भी इस बार के वेकेशन में घूमने नहीं जा सके है तो आपको इस बार अगस्त में आने वाली छुट्टियों में घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए। ये जगहे घूमने के लिहाज से बड़ी ही खूबसूरत है। ऐसे में आज आपको बता रहे है की आप अपनी इस यात्रा के दौरान कहा जा सकते है।

कश्मीर
आप भी इस बार की यात्रा में घूमने के लिए मशहूर टूरिस्ट स्पॉट है कश्मीर जा सकते है। इस जगह को धरती का स्वर्ग कहा जाता है। आप यहां पर सुंदर झीलों, पहाड़ों, बागान और हरियाली के साथ साथ यहां की खूबसूरती को निहार सकते हैं। इसके साथ ही आप नक्की झील में बोटिंग भी कर सकते है।

तवांग
इसके अलावा आप चाहे तो घूमने के लिए आप तवांग भी जा सकते है। यहा आप ट्रैकिंग का मजा तो ले ही सकते है साथ ही आपको यहां घूमने के लिए भी कई जगह मिज जाएगी। यहां का शांत माहौल आपको बड़ा ही सुकून देगा। आप यहां गोरोचन पीक, सेला पास और तवांग मोनेस्ट्री जैसी जगहों पर घूमने के लिए जा सकते है।