ग्वालियर न्यूज। सावन के पवित्र महीने में शिवलिंग से जुड़ा एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र स्थित सिटी सेंटर में स्थानीय लोग पूजा-अर्चना करने के लिए शिव मंदिर पहुंचे। हालांकि, तब लोगों की आंखें फटी-की फटी रह गई, जब उन्होंने देखा कि किसी ने ईंट और सीमेंट से शिवलिंग को चुनवा दिया है। आस-पास के इलाकों में तनाव फैल गया। घटना की खबर पुलिस को दी गई, जिसके आधार पर जांच शुरू की गई। पता चला की राजीव आवास में रहने वाली कृष्णा समेत 2 अन्य महिलाओं सविता अग्रवाल और विमला रजक ने मिलकर पूरा कांड किया है। इसमें आस्था को ठेस पहुंचाने के जुर्म में केस दर्ज कर दो को गिरफ्तार भी कर लिया गया।
पुलिस ने बताया-“45 वर्षीय आरोपी महिला कृष्णा का कहना है कि उसके सपने में शिव भगवान आए थे, उन्होंने आदेश दिया कि मेरी पिंडी को बड़ा करना है। इसके लिए ढक दिया जाए। इसलिए उन्होंने ईंट और सीमेंट की मदद से शिवलिंग को पूरी तरह से ढक दिया।” रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी महिलाओं को मानसिक संतुलन भी ठीक नहीं है। वो अक्सर मंदिर में जाने से लोगों को मना भी करती है। हालांकि, पूरी कार्रवाई खत्म करने के बाद शिवलिंग को फिर से पहले की स्थिति में कर दिया गया।