WPL Eliminator 2024 RCB vs MI: गत चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम शुक्रवार को यहां जब महिला प्रीमियर लीग (WPL) एलिमिनेटर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) से भिड़ेगी तो उसे अपनी कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) से एक और प्रेरणादायी पारी के साथ फाइनल में पहुंचने उम्मीद होगी।
लीग चरण में पांच जीत और तीन हार के साथ मुंबई का रिकॉर्ड Royal Challengers Banglore से बेहतर रहा है। आरसीबी ने हालांकि अपने आखिरी लीग मैच में उसे आसानी से सात विकेट से हराया था। मुंबई की टीम इसे महज एक खराब दिन मान रही है।
मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी कोच देविका पलशिकर ने कहा, ‘‘ मैंने टीम के प्रदर्शन में निरंतरता देखी है। अगर हम पिछले मैच को छोड़ दें, तो हमने अच्छा प्रदर्शन किया है। पिछले मैच में प्रदर्शन अच्छा नहीं था, लेकिन यह ठीक है।’’
Dive into the action-packed Magic Moments of #TATAWPL with unforgettable bowling, record-setting partnerships, stellar fielding, and nail-biting finishes that had fans on the edge of their seats!
Visit https://t.co/jP2vYAVWv8 and tell us your best moment from the season 😉 pic.twitter.com/taZKvsfcPt
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 14, 2024
उन्होंने कहा, ‘‘ हम अगले मैच के लिए तैयार हैं। यह (आरसीबी के खिलाफ खराब प्रदर्शन) एलिमिनेटर से पहले हुआ था इसलिए हम इसे एक अच्छे संकेत के रूप में ले रहे हैं।”
RCB ने पिछले साल की तुलना में काफी सुधार किया है, लेकिन स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) की अगुवाई की टीम के प्रदर्शन में निरंतरता की कमी रही है। उसने चार मैच में जीत और इतने में ही हार का सामना करना पड़ा।
टीम के मुख्य कोच ल्यूक विलियम्स ने इस मुकाबले में खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई।
उन्होंने कहा, ‘‘ “हम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने पर वास्तव में उत्साहित हैं। अलग अलग मैचों में विभिन्न खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन कर टीम को यहां तक पहुंचाया। हम हालांकि इस दौरान कभी भी पूर्णता के करीब नहीं थे।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ हमें अपने प्रदर्शन में सुधार करना होगा। उम्मीद है कि हम शुक्रवार को कुछ अच्छा क्रिकेट खेलेंगे।’’
दोनों टीमों के बीच चार मैचों में तीन का परिणाम मुंबई के पक्ष में रहा है। इस मैच का विजेता रविवार को फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेगा। (भाषा)