Pakistan Economic Crisis: पाकिस्तान गंभीर आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहा है. देश में विदेशी मुद्रा भंडार की भारी कमी है. बढ़ती महंगाई से आम आदमी की कमर टूट चुकी है. अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif Govt) की सरकार दुनिया के कई देशों के सामने गिड़गिड़ा रही है, लेकिन ज्यादातर देश अब मुंह मोड़ रहे हैं. ऐसे में पाकिस्तान (Pakistan) ने दुनिया के सबसे ताकतवर परिवारों में शामिल रॉथ्सचाइल्ड (Rothschild) फैमिली के सामने हाथ फैलाए हैं.
रॉथ्सचाइल्ड परिवार, रॉथ्सचाइल्ड एंड कंपनी (Rothschild And Co) नाम से मल्टीनेशनल फाइनेंसिंग कंपनी चलाता है. ये कोई मामूली लोन कंपनी नहीं है. अबतक कई देशों को कर्ज मुहैय्या कर उसे आर्थिक तंगी से बाहर निकाल चुकी है.
रॉथ्सचाइल्ड एंड कंपनी के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात
पाकिस्तान के वित्त प्रभाग की ओर से जारी बयान के मुताबिक रॉथ्सचाइल्ड एंड कंपनी के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को वित्त मंत्री मोहम्मद इशाक डार से मुलाकात की थी. इस प्रतिनिधिमंडल में पार्टनर एरिक लालो, मैनेजिंग डायरेक्टर शामिल हैं. इस बैठक में वित्त और राजस्व राज्य मंत्री डॉ आयशा गौस पाशा और वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया.
क्या पाकिस्तान की कंगाली होगी दूर?
पाकिस्तान के वित्त मंत्री डार ने प्रतिनिधिमंडल का अभिवादन किया और देश के आर्थिक दृष्टिकोण को साझा करते हुए कहा कि चुनौतीपूर्ण आर्थिक स्थिति के बावजूद सरकार देश की अर्थव्यवस्था को स्थिरता और विकास की ओर ले जा रही है. वित्तमंत्री ने कहा कि सरकार ने अतीत में आईएमएफ कार्यक्रम को सफलतापूर्वक पूरा किया था और मौजूदा सरकार वर्तमान कार्यक्रम को पूरा करने और सभी अंतरराष्ट्रीय दायित्वों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है.
पाकिस्तान सरकार के कदम का समर्थन
रॉथ्सचाइल्ड एंड कंपनी के प्रतिनिधिमंडल ने पाकिस्तानी वित्त मंत्री डार को कंपनी के प्रोफाइल और दुनिया भर के अलग-अलग देशों को दी जाने वाली वित्तीय सेवाओं के बारे में जानकारी दी. प्रतिनिधिमंडल ने राजकोषीय और मौद्रिक स्थिरता को बनाए रखने और बढ़ावा देने के लिए सरकार की ओर से उठाए गए नीतिगत कदमों का समर्थन किया और सरकार की व्यावहारिक नीतियों के कारण सतत आर्थिक विकास प्राप्त करने पर विश्वास व्यक्त किया.
आर्थिक सुधार के संभावित रोडमैप पर चर्चा
बैठक में पाकिस्तान की आर्थिक चुनौतियों और सतत विकास और विकास के लिए आर्थिक सुधार के संभावित रोडमैप पर चर्चा की गई. प्रतिनिधिमंडल का विचार था कि अर्थव्यवस्था में सकारात्मकता को विश्व स्तर पर सख्ती से उजागर किया जाना चाहिए. वित्त मंत्री ने पाकिस्तान की आर्थिक समृद्धि के लिए रॉथ्सचाइल्ड के सकारात्मक इरादों की सराहना की.
कई देशों को संकट से उबार चुकी है कंपनी
रॉथ्सचाइल्ड एंड कंपनी ने 19वीं शदी की शुरूआत में ब्रिटेन और उसके सहयोगियों को युद्ध में जरूरत पड़ने पर धन मुहैय्या कराया था. 1980 के दशक में साइप्रस, आयरलैंड, ग्रीस और पुर्तगाल जैसे देशों को बेलआउट पैकेज के जरिए मदद पहुंचाई थी. इसके साथ ही आइवरी कोस्ट, कैमरून समेत कई और देशों को आर्थिक संकट से राहत दिलान में सहायता की.
कंगाल पाकिस्तान में चरम पर महंगाई
पाकिस्तान में विदेशी मुद्रा भंडार की कमी की वजह से सरकार जरूरी चीजें आयात नहीं कर पा रही है. 16 फरवरी को पाकिस्तानी संसद में मिनी बजट पेश किए जाने के बाद महंगाई और बढ़ गई. आटा से लेकर तेल, दूध, मांस और सब्जियां सब धीरे-धीरे और महंगी होती जा रही हैं. देश की त्रस्त जनता गरीबी और भूखमरी का शिकार है. ऐसे में शहबाज सरकार को इस रॉथ्सचाइल्ड एंड कंपनी से राहत मिलने की उम्मीद है.