गुजरात के राजकोट से बीजेपी के उम्मीदवार पुरषोत्तम रूपाला के राजपूत को लेकर दिये गये बयान के बाद लगातार विवाद बढ़ता जा रहा है. अब राजस्थान के श्री राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना ने उनके बयान का विरोध करते हुए प्रदर्शन करने का ऐलान किया है.
लोकसभा चुनाव से पहले गुजरात के राजकोट से बीजेपी उम्मीदवार पुरषोत्तम रूपाला के विवादास्पद बयान से शुरू हुई असंतोष की लपटें अब राजस्थान तक आ पहुंची हैं. केंद्रीय मंत्री रूपाला के बयान का भाजपा को आम चुनाव में नुकसान उठाना पड़ सकता है. राजस्थान का राजपूत समाज उनके खिलाफ हो गया और उनका टिकट काटने की मांग भी की जा रही है.
अब इस पूरे विवाद को लेकर राजस्थान के राजपूत समाज में रोष है. श्री राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना ने रूपाला के बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है. उन्होंने मांग की कि तुरंत ही रूपाला की उम्मीदवारी को वापस ली जाए.
उन्होंने कहा कि मुट्ठीभर बाजरे के लिए भाजपा दिल्ली की सल्तनत खो सकती है. रूपाला के बयान के खिलाफ देशभर में भाजपा के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा.
मकराना ने कहा कि रूपाला के खिलाफ गुजरात में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. 16 अप्रेल को रूपाला ने लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन नामांकन दाखिल करने का ऐलान किया है. उस दिन देशभर में प्रदर्शन किए जाएंगे. साथ ही राजस्थान की 25 लोकसभा सीट भी इस विरोध से अछूति नहीं रहेंगी.
राजपूत समाज के समर्थन में उतरी कांग्रेस
वहीं, इस पूरे मामले में अब कांग्रेस भी एक्टिव हो गई है.दरअसल राजस्थान में राजपूत समाज की बात करें तो करीब 15 फीसदी राजस्थान में हैं. ऐसे में कांग्रेस राजस्थान में लोकसभा चुनावों को देखते हुए राजपूत समाज के समर्थन में उतर गई है.
जयपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि भाजपा एक तरफ भगवान राम के नाम पर माहौल बना रही है. दूसरी तरफ, राजपूत समाज का अपमान हो रहा है, जबकि अयोध्या में राम मंदिर बनाने में योगदान दिया, लेकिन भाजपा इन्ही क्षत्रियों का अपमान कर रही है. उनकी भगवा पगड़ी उछाल रही है.
केंद्रीय मंत्री रूपाला के इस बयान से मचा बवाल
दरअसल, केंद्रीय मंत्री रूपाला का राजकोट में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो में रूपाला कहते हुए दिख रहे है कि राजाओं ने उनके (अंग्रेजों) साथ रोटियां तोड़ीं और अपनी बेटियों की शादी कर रोटी बेटी का व्यवहार निभाया था.