Ozempic Price in India : दुनिया भर में डायबिटीज और वजन घटाने के लिए चर्चित दवा ओज़ेमपिक (Ozempic) आखिरकार भारत में लॉन्च हो गई है। 12 दिसंबर यानी शुक्रवार से यह दवा देश भर में मिलने लगी है। यह वही दवा है जिसके इस्तेमाल से टेस्ला के मालिक एलन मस्क, ओपरा विनफ्री और टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स जैसी हस्तियों ने अपना वजन घटाया है।
कौन-कौन सेलिब्रिटीज कर चुके हैं इस्तेमाल?
ओज़ेमपिक को लेकर दिलचस्प बात यह है कि इसे इस्तेमाल करने वाले सेलिब्रिटीज की लिस्ट काफी लंबी है। टेस्ला और एक्स के मालिक एलन मस्क, मशहूर टॉक शो होस्ट ओपरा विनफ्री, टेनिस क्वीन सेरेना विलियम्स और हॉलीवुड एक्ट्रेस एमी शूमर ने इस दवा से वेट लॉस किया है और खुलकर इसे कबूला भी है। भारत में भी कई सेलिब्रिटीज ने ओज़ेमपिक से वजन घटाया है। बस फर्क इतना है कि यहाँ कोई इसे कबूलता नहीं है।
CDSCO से मिली थी मंजूरी
करीब 3 महीने पहले 26 सितंबर 2025 को सीडीएससीओ (CDSCO) ने ओज़ेमपिक को भारत में बेचने के लिए मंजूरी दी थी। सीडीएससीओ यानी सेंट्रल ड्रग स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन। यह भारत में दवाओं को जांचने और मंजूरी देने वाली सरकारी संस्था है। अप्रूवल मिलने के बाद नोवो नोडिस्क इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर विक्रांत शोत्रिया ने इंडिया टुडे से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा था कि कंपनी भारत में ओज़ेमपिक लॉन्च करने को तैयार है।
सिर्फ डायबिटीज के लिए मंजूरी, वेट लॉस के लिए नहीं
एक अहम बात जो हर किसी को जाननी चाहिए। ओज़ेमपिक को अभी भारत में सिर्फ डायबिटीज की दवा के तौर पर ही मंजूरी मिली है।
वजन घटाने की दवा के तौर पर इसे आधिकारिक मंजूरी नहीं है। इसका मतलब यह है कि डॉक्टर इसे मुख्य रूप से टाइप-2 डायबिटीज के मरीजों को ही प्रिस्क्राइब करेंगे।
कैसे मिलेगी दवा और क्या है कीमत?
ओज़ेमपिक को पेन फॉर्मेट में बेचा जाएगा। जैसे इंसुलिन पेन में पहले से ही रिफिल पड़ी हुई होती है, बिल्कुल वैसे ही इसमें भी दवा पहले से भरी हुई मिलेगी।
यह एक वीकली इंजेक्शन है। यानी हर हफ्ते सिर्फ एक इंजेक्शन लगाना है।
तीन डोज़ में उपलब्ध है ओज़ेमपिक:
| डोज़ | कीमत (अनुमानित) |
|---|---|
| 0.25 mg | ₹2,200 के करीब |
| 0.5 mg | ₹2,542 के करीब |
| 1 mg | ₹2,794 के आसपास |
कब तक यह इंजेक्शन लेना है और कितने डोज़ का लेना है, यह सब डॉक्टर ही तय करते हैं। बिना जांच और डॉक्टर की सलाह के यह इंजेक्शन किसी को नहीं दिया जा सकता।
8 किलो तक वजन घटा सकती है यह दवा
रॉयटर्स से बातचीत में नोवो नोडिस्क इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर विक्रांत शोत्रिया ने बताया कि डायबिटीज के मरीजों का ओज़ेमपिक से 8 किलो तक वेट लॉस हुआ है। यानी इस दवा के फायदे सिर्फ शुगर कंट्रोल करने तक सीमित नहीं हैं।
आखिर कैसे काम करती है ओज़ेमपिक?
सीके बिरला हॉस्पिटल गुरुग्राम में इंटरनल मेडिसिन के एसोसिएट डायरेक्टर डॉक्टर तुषार तायल ने इसे आसान भाषा में समझाया। डॉक्टर तुषार के मुताबिक ओज़ेमपिक एक ब्रांड नेम है। असल दवा का नाम सेमाग्लूटाइड (Semaglutide) है। यह जीएलपी-1 रिसेप्टर एगोनिस्ट दवाओं के ग्रुप में आती है।
क्या है GLP-1?
जीएलपी-1 का मतलब है ग्लूकागन लाइक पेप्टाइड वन। यह एक इनक्रेटिन हॉर्मोन है। सरल भाषा में समझें तो यह हॉर्मोन खाने के बाद खून में शुगर लेवल कंट्रोल करने में मदद करता है। जीएलपी-1 हमारे शरीर में नेचुरली भी बनता है। लेकिन यह खाना खाने के बाद कुछ ही मिनटों तक काम करता है। ज्यादा से ज्यादा आधा घंटा।
दवा का जादू कैसे होता है?
जब जीएलपी-1 जैसी दवाएं बनाई जाती हैं, जिन्हें जीएलपी-1 एनालॉग्स या जीएलपी-1 रिसेप्टर एगोनिस्ट कहते हैं, तो यह लगातार असर करती हैं। ओज़ेमपिक जीएलपी-1 हॉर्मोन की नकल उतारती है। इससे शरीर को लगता है जैसे असली जीएलपी-1 हॉर्मोन रिलीज हो रहा है। ऐसा करके यह दवाई डायबिटीज के मरीजों में दिन भर ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल में रखती है। खासकर खाने के बाद।
मोटापे में कैसे करती है मदद?
जो लोग मोटापे से परेशान हैं, उनमें यह दवा दिमाग को सिग्नल भेजती है कि “अब भूख नहीं लग रही।” इससे व्यक्ति अपने खाने पर कंट्रोल रखता है। ज्यादा नहीं खाता। नतीजा? वजन कम करने में मदद मिलती है।
बिना डॉक्टर की सलाह नहीं ले सकते
यह बात बहुत साफ है कि ओज़ेमपिक को बिना पर्चे के नहीं खरीदा जा सकता। सिर्फ डॉक्टर की सलाह से ही इसे लिया जा सकता है। और सिर्फ ओज़ेमपिक का इंजेक्शन लेने से काम नहीं चलेगा। साथ में एक्सरसाइज भी करनी पड़ेगी और डाइट भी सुधारनी होगी।
WHO ने जारी की गाइडलाइंस
सभी जीएलपी-1 रिसेप्टर एगोनिस्ट दवाओं के इस्तेमाल को लेकर WHO यानी वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन ने भी कुछ गाइडलाइंस जारी की हैं। इन्हें 1 दिसंबर 2025 को जारी किया गया है।
आम आदमी पर क्या असर?
भारत में डायबिटीज के करोड़ों मरीज हैं। ओज़ेमपिक के लॉन्च होने से उन्हें एक और प्रभावी विकल्प मिल गया है। हालांकि, कीमत थोड़ी ज्यादा है। हर हफ्ते ₹2200 से ₹2800 खर्च करना हर किसी के बस की बात नहीं। फिर भी जो लोग खर्च कर सकते हैं, उनके लिए यह दवा डायबिटीज कंट्रोल के साथ-साथ वजन घटाने में भी मददगार साबित हो सकती है।
‘जानें पूरा मामला’
ओज़ेमपिक को डेनमार्क की दवा कंपनी नोवो नोडिस्क ने बनाया है। यह दुनिया की सबसे चर्चित वेट लॉस और डायबिटीज दवाओं में से एक है। पिछले कुछ सालों में हॉलीवुड सेलिब्रिटीज के बीच इसका क्रेज इतना बढ़ा कि इसकी किल्लत हो गई थी। अब यह आधिकारिक तौर पर भारत में उपलब्ध है, लेकिन सिर्फ टाइप-2 डायबिटीज के इलाज के लिए। वजन घटाने के लिए इसका ऑफ-लेबल यूज़ डॉक्टर की देखरेख में ही संभव है।
मुख्य बातें (Key Points)
- ओज़ेमपिक 12 दिसंबर से भारत में तीन डोज़ (0.25mg, 0.5mg, 1mg) में उपलब्ध है
- कीमत ₹2,200 से ₹2,794 के बीच है (प्रति सप्ताह एक इंजेक्शन)
- भारत में अभी सिर्फ डायबिटीज के लिए मंजूरी मिली है, वेट लॉस के लिए नहीं
- डॉक्टर की सलाह के बिना यह दवा नहीं ले सकते
- डायबिटीज मरीजों में 8 किलो तक वजन कम होने के रिपोर्ट्स आए हैं






