Congress President Mallikarjun Kharge Disrespect : भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने एक बार फिर कांग्रेस (Congress) पर अपने ही राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) के अपमान का आरोप लगाया है। एक वीडियो को लेकर भाजपा ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है, जिसमें राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) जैसे वरिष्ठ नेता सोफा (Sofa) पर बैठे नजर आ रहे हैं, जबकि पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को एक साइड की कुर्सी पर बैठाया गया है। भाजपा आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय (Amit Malviya) ने यह वीडियो शेयर करते हुए कांग्रेस पर जातिगत और पद का अपमान करने का आरोप लगाया।
Enough of your fake morality, Rahul Gandhi!
Before preaching equality, explain why a separate chair was placed for your own party’s Dalit President Mallikarjun Kharge ji?
This is the true face of Congress, humiliate Dalit leaders publicly, then shed crocodile tears.
Don’t dare… https://t.co/YB4RxUSnR8 pic.twitter.com/t9DZ6CLQYJ
— Tulla Veerender Goud (@TVG_BJP) April 9, 2025
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि खरगे साइड की कुर्सी पर बैठे हैं, जबकि मुख्य स्थान पर राहुल और सोनिया गांधी मौजूद हैं। खरगे के बगल में अंबिका सोनी (Ambika Soni) और केसी वेणुगोपाल (KC Venugopal) जैसे वरिष्ठ नेता भी बैठे दिखते हैं। इसपर टिप्पणी करते हुए अमित मालवीय ने सवाल उठाया कि अगर खरगे के लिए अलग कुर्सी ही रखनी थी तो वह बीच में क्यों नहीं रखी गई? उन्होंने यह भी कहा कि खरगे न सिर्फ पार्टी अध्यक्ष हैं, बल्कि एक बुजुर्ग नेता भी हैं, उन्हें यह सम्मान मिलना चाहिए था।
फिलहाल कांग्रेस की ओर से इस वायरल वीडियो पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन बीजेपी इस मुद्दे को लेकर सोशल मीडिया पर कांग्रेस को घेरने में जुट गई है।
इस विवाद के बीच कांग्रेस का महत्वपूर्ण अधिवेशन (Convention) बुधवार को साबरमती (Sabarmati) के तट पर आयोजित होने जा रहा है। इस अधिवेशन की शुरुआत सुबह ध्वजारोहण (Flag Hoisting) से होगी, जिसके बाद अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का संबोधन होगा। अधिवेशन में कांग्रेस दो महत्वपूर्ण प्रस्तावों को पारित करने जा रही है, जिसमें एक राष्ट्रीय मुद्दों और दूसरा गुजरात की राजनीतिक स्थिति से संबंधित होगा।
सोनिया गांधी और राहुल गांधी अधिवेशन को संबोधित करेंगे। यह अधिवेशन कांग्रेस की राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक सोच को स्पष्ट करेगा और आने वाले चुनावों के लिए संगठन की रणनीति तय करेगा।
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने जानकारी दी थी कि अधिवेशन में संगठन सृजन की नई रूपरेखा भी प्रस्तुत की जाएगी। ऐसे में अधिवेशन की महत्ता काफी बढ़ जाती है, लेकिन इससे पहले ही जो वीडियो सामने आया है, उसने पार्टी की आंतरिक संरचना और प्राथमिकताओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं।