कौन है बिट्टू बजरंगी? जिसे बताया जा रहा Nuh Violence का मास्टरमाइंड

0
कौन है बिट्टू बजरंगी? जिसे बताया जा रहा Nuh Violence का मास्टरमाइंड

Bittu Bajrangi: हरियाणा के नूंह में सोमवार को शुरूहुई हिंसा के वजह से राज्य में स्थिति तनावपूर्ण बने हुए हैं।इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है। वहीं इस हिंसा में मोनू मानेसर के अलावा एक और नाम काफी चर्चाओं में आ रहा है वो है बिट्टू बजरंगी का नाम।

 कौन है बिट्टू बजरंगी

दरअसल, बिट्टू बजरंगी खुद को गौ रक्षा बजरंग फोर्स का राष्ट्रीय अध्यक्ष बता रहा है। कहा जा रहा है सोशल मीडिया अकाउंट पर बिट्टू ने भी  ब्रजमंडल यात्रा शामिल होने की अपील की थी और हिंदुओं से जागने को कहा था। एक पोस्टर में उसने लिखा था, ‘दहशत बनाओ तो शेरों जैसी, वरना खाली डराना तो कुत्ते भी जानते हैं।’

वीडियो हुआ वायरल

बिट्टू बजरंगी का एक वीडियो भी वायरल हुआ जहां उसे लगातार पुलिस और यात्रा का विरोध कर रहे लोगों को चैलेंज करते हुए सुना गया और सीधे तौर पर उसने कहा कि वो और उसके साथी यात्रा में जरूर शामिल होंगे और कोई अगर रोक सकता है तो रोक कर दिखाए। नूंह की घटना के दौरान और उससे पहले बिट्टू बजरंगी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ।

बिट्टू बजरंगी ने दी सफाई

दूसरी तरफ बिट्टू बजरंगी ने हिंसा में किसी तरह से लिप्त होने की बात से  इनकार किया है। बजरंगी ने कहा कि हर साल की तरह इस बार भी यात्रा शांतिपूर्वक चल रही थी। उस दिन के घटनाक्रम को लेकर उसने बताया कि, ‘मंदिर में पूजा के बाद हमने खाना खाया और कीर्तन हुई। जब हम लौटने वाले थे हमने देखा कि हमारे सामने कुछ बसों को जलाया जा रहा था। वहां पर पास में एक मस्जिद वहां महिलाओं की सुरक्षा को लेकर चिंतित थे कि मणिपुर जैसी घटना ना हो।’

गए थे परिवार के साथ

बिट्टू ने कहा, ‘यदि रैली में किसी के पास बंदूक थी तो उसका लाइसेंस था। तलवारें पूजा के लिए थीं। तलवारें हमले के लिए नहीं थी बल्कि इनका इस्तेमाल शादी विवाह के दौरान होता है। कुछ ही लोगों के पास तलवारे थीं। हम अपने परिवार के साथ गए थे। क्या हम किसी पर हमला करेंगे?’ सवाल ये है कि हरियाणा को दंगों की आग में झोंकने वाला कौन है, किसने दंगा करने के लिए उकसाया।

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments