कौन हैं वो IAS? जो बने UP, बिहार सहित 6 राज्यों के नए गृह सचिव

0
कौन हैं वो IAS? जो बने UP, बिहार सहित 6 राज्यों के नए गृह सचिव

नई दिल्ली, 20 मार्च (The News Air) लोकसभा चुनाव 2024 का नोटिफिकेशन जारी करने के बाद चुनाव आयोग ने चुनाव आयोग ने यूपी, बिहार, उत्तराखंड, झारखंड, हिमाचल प्रदेश और गुजरात के गृह सचिव को हटाने का आदेश जारी किया था. राज्यों ने इलेक्शन कमीशन के आदेश के बाद गृह सचिव के पद पर तैनात अधिकारियों को तुंरत पद से हटा दिया और तीन नामों से सुझाव भी चुनाव आयोग को भेज दिए थे. इन राज्यों ने नए गृह सचिव की तैनाती कर दी गई है. आइए जानते हैं कि किन आईएएस अधिकारियों को इन 6 राज्यों का नया गृह सचिव बनाया गया है.

बता दें कि चुनाव आयोग ने पारदर्शी तरीके से चुनाव संपन्न कराने के लिए इन राज्यों के तत्कालीन गृह सचिवों को उनके पद से हटाने का आदेश जारी किया था. ECI ने पश्चिम बंगाल के डीजीपी को भी उनके पद से हटाने का आदेश जारी किया था.

IAS दीपक कुमार: सीनियर आईएएस दीपक कुमार को यूपी को नया गृह सचिव बनाया गया है. इससे पहले आईएएस संजय प्रसाद यह जिम्मेदारी संभाल रहे हैं, जिन्हें चुनाव आयोग के आदेश के बाद पद से हटा दिया गया है. आईएएस दीपक कुमार जालौन, गौतमबुद्धनगर, फिरोजाबाद और पौडी गढ़वाल के मजिस्ट्रेट एवं कलेक्टर भी रह चुके हैं. वह 1990 बैच के आईएएस अधिकारी हैं.

आईएएस प्रत्यय अमृत: डाॅ. एस. सिद्धार्थ के स्थान पर अब बिहार गृह सचिव के पद पर आईएएस प्रत्यय अमृत की नियुक्ति की गई है. इलेक्शन कमीशन के आदेश के बाद आईएएस डाॅ. एस. सिद्धार्थ को गृह सचिव पद से हटा गया था. प्रत्यय अमृत 1991 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और सीएम नीतीश कुमार के करीबी माने जाते हैं.

आईएएस वंदना डाडेल: 1996 बैच की आईएएस अधिकारी वंदना डाडेल को झारखंड का नया गृह सचिव बनाया गया है. इससे पहले 2008 बैच के आईएएस अधिकारी अरवा राजकमल गृह सचिव पद की जिम्मेदारी संभाल रहे थे, जिन्हें चुनाव आयोग ने हटा दिया था.

आईएएस दिलीप जावलकर: 2003 बैच के आईएएस अधिकारी दिलीप जावलकर को उत्तराखंड का नया गृह सचिव बनाया गया है. IAS जावलकर की तैनाती 2002 बैच के आईएएस शैलेश बगौली के स्थान पर की गई है.

IAS ओंकार चंद शर्मा: 1997 बैच के आईएएस अधिकारी ओंकार चंद शर्मा को हिमाचल प्रदेश अतिरिक्त मुख्य सचिव, गृह और सतर्कता का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया. इससे पहले हिमाचल प्रदेश के गृह सचिव 2002 बैच के आईएएस अधिकारी अभिषेक जैन थे. जिन्हें चुनाव आयोग के आदेश के बाद हटाया गया.

IAS एके राकेश: 1989 बैच के आईएएस अधिकारी एके राकेश गुजरात के नए गृह सचिव बनाए गए हैं. इससे पहले भी वह कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं. इससे पहले गृह सचिव पद पर आईएएस पंकज जोशी की तैनाती थी, जिन्हें ECI के आदेश के बाद हटाया गया.

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments