नई दिल्ली (The News Air) जहां एक तरफ भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brijbhushan Singh) के खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों के धरने का आज छठा दिन जारी है। वहीं अब WFI अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह कि मुश्किलें और बढ़ी हुई सी दिख रहीं हैं।
आज ही होगी FIR दर्ज
जी हां, दरअसल अब से कुछ देर में SGतुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट को अवगत कराया कि दिल्ली पुलिस आज शाम तक WFI के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ FIR दर्ज कर लेगी। आज इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई में भी दिल्ली पुलिस ने कोर्ट से कहा कि, वे आज प्राथमिकी दर्ज करेंगे।
https://twitter.com/ANI/status/1651878910538444801
जानकारी हो कि, एक नाबालिग रेसलर समेत 7 महिला खिलाड़ियों ने बीते 21 अप्रैल को बृजभूषण के खिलाफ शिकायत दी थी, पर केस दर्ज नहीं किया गया। इसके बाद रेसलर्स ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। जिस पर आज SC में सुनवाई भी होनी थी। दरअसल दिल्ली पुलिस में 21 अप्रैल को नाबालिग रेसलर समेत 7 महिला खिलाड़ियों ने बृजभूषण के खिलाफ शिकायत दी थी, पर केस दर्ज नहीं किया गया था।