वहीं इस बाबत जब बृजभूषण शरण सिंह से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, “अभी मेरे पास FIR की कॉपी नहीं आई है। जब मेरे पास FIR की कॉपी आ जाएंगी, मैं तब बात करूंगा।”
https://twitter.com/ANI/status/1652152405050658816
गौरतलब है कि बीते 21 अप्रैल को एक नाबालिग समेत 7 महिला पहलवानों ने बृजभूषण सिंह के खिलाफ यौन शोषण की शिकायत की थी। लेकिन केस दर्ज नहीं किया गया था। इसके बाद पहलवानों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। यहां सुनवाई के दौरान पुलिस ने WFI अध्यक्ष के खिलाफ केस दर्ज करने की बात कही थी।
वहीं इससे पहले बृजभूषण सिंह ने बीते शुक्रवार को न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत के दौरान कहा था कि, “मामला सुप्रीम कोर्ट के समक्ष है। कोर्ट ने आज जो भी फैसला किया है, मैं उसका स्वागत करता हूं। मुझे सुप्रीम कोर्ट के फैसले और पुलिस की जांच प्रक्रिया पर भरोसा है। जांच में जहां भी मेरे सहयोग की आवश्यकता होगी, मैं सहयोग करूंगा।” उन्होंने कहा, “अब तक तो FIR दर्ज हो गई होगी। मैं (कानून) का पालन करूंगा, मैं यह करता रहा हूं। मामला सुप्रीम कोर्ट के सामने है…मैं बच नहीं पाया हूं। मैं अपने आवास पर हूं।”
वहीं आज कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा (Priyanka Gandhi Wadra) ने भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brijbhushan Singh) के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठे पहलवानों से मुलाकात की और उनके प्रति समर्थन जताया।
बृजभूषण के खिलाफ 7 महिला अफसर करेंगी जांच
गौरतलब है कि, बृजभूषण के खिलाफ दर्ज मामले में दिल्ली पुलिस की 7 महिला अधिकारियों को जांच में लगाया गया है। वहीं इसमें 7 महिलाएं 1 ACP को रिपोर्ट करेंगी और फिर ACP, DCP को रिपोर्ट करेगा। बता दें FIR दर्ज करने के लिए नई दिल्ली डिस्ट्रिक्ट के करीब 10 इंस्पेक्टर को थाने में बुलाया गया था जिसके बाद यह 2 FIR दर्ज की गईं हैं।
वहीं मामले पर पुलिस सूत्रों के मुताबिक आने वाले दिनों में दिल्ली पुलिस की जांच का दायरा विदेश तक भी जा सकता है जहां पीड़ित रेसलर के साथ सेक्सुअल असॉल्ट हुआ है। वहीं भारत के हर उस स्टेट में भी अब पुलिस जा सकती है जहां पर सेक्सुअल असॉल्ट होने की बात सामने आई है। FIR करने से पहले दिल्ली पुलिस के कमिश्नर ने अधिकारियों को बुलाकर बाकायदा एक मीटिंग ली थी।