आज नागपंचमी है. इस दिन नाग यानी सांपों की पूजा की जाती है. उन्हें दूध पिलाया जाता है. हालांकि, सांप से जुड़े कई अंधिश्वास भी दुनिया में फैले हुए हैं. साथ ही सांप के बारे में कई सारी बातें भी कही जाती है. कहा जाता है कि सांप को सुनाई नहीं देता. उनके कान नहीं होते. अब आप सोच रहे होंगे कि अगर ऐसा है तो भला सांप बीन की धुन पर कैसे नाचते हैं? इसे लेकर भी कई तरह की बातें कही जाती है. माना जाता है कि सांप को सुनाई नहीं देता. वो सिर्फ बीन के मूवमेंट पर अपनी बॉडी को हिलाते हैं.
सोशल मीडिया पर सांप के नाचने का एक और वीडियो शेयर किया गया. लेकिन इस बार सांप बीन की धुन पर नहीं नाचा. उसे झूमते देखा गया स्पीकर पर बज रहे गाने पर. जी हां, एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सांप को स्पीकर के गाने पर झूमते देखा गया. सांप पहले स्पीकर के पास खड़ा था. लेकिन जैसे ही गाने में हाई बीट का म्यूजिक आया, ध्यान से सुनता सांप झूमने लगा. लोगों को ये झूमता सांप काफी पसंद आया.
नागपंचमी पर हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर झूमते सांप के वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा जा है. वीडियो की शुरुआत में टेबल पर एक स्पीकर रखा नजर आ रहा था. उसके ठीक बगल में एक सांप भी नजर आ रहा था. सांप पहले अपनी बॉडी को स्थिर रखे हुए था. वो आराम से गाना सुन रहा था. लेकिन जैसे ही गाने में तेज म्यूजिक बजा, वो झूमने लगा. उसके डांस को देखकर सब हैरान रह गए. इस वीडियो को देख कर सब हैरान हो गए.
लोगों को आया मजा
वायरल वीडियो को अभी तक लाखों बार देखा जा चुका है. लोगों को झूमता सांप काफी पसंद आ रहा है. एक शख्स ने लिखा कि ये सांप तो वाइब पकड़ रहा है. वहीं एक ने इसे डीजे स्नेक बताया. सांप बड़े आराम से म्यूजिक पर झूमता दिखा. वो तेज म्यूजिक के साथ बीट पर नाचता दिखा. एक शख्स ने लिखा कि इस सांप की ही तरह हर एक पल को एन्जॉय करना चाहिए. वहीं एक ने लिखा कि ये है असली नागिन डांस.