Border-Gavaskar Trophy 2023: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली में खेला जाएगा. इस मैच की शुरुआत 17 फरवरी से होगी. इस सीरीज का पहला मैच नागपुर में हुआ था, जहां भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पारी और 132 रनों से हरा दिया था. अब ऑस्ट्रेलिया का दावा है कि वह दिल्ली में भारत को हराकर सीरीज को बराबर करेगी, लेकिन क्या वो ऐसा कर पाएगी? दिल्ली में ऑस्ट्रेलिया का टेस्ट रिकॉर्ड अच्छा नहीं है, ऊपर से उनके ओपनर बल्लेबाज रन नहीं बना रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया को दिल्ली टेस्ट में अपने ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर से काफी उम्मीदें होगी. वॉर्नर के बारे में भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का मानना है कि दिल्ली टेस्ट उनके लिए करो या मरो जैसा मैच हो सकता है.
डेविड वॉर्न का फॉर्म ऑस्ट्रेलिया के लिए टेंशन
ऑस्ट्रेलिया के लिए 100 से भी ज्यादा टेस्ट मैच खेल चुके डेविड वॉर्नर एक सीनियर ओपनर बल्लेबाज है. डेविड वॉर्नर का भारत में टेस्ट रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है. उन्हें यहां हर बार रन बनाने में दिक्कत होती हैं. नागपुर में भी वॉर्नर पहली पारी में सिर्फ 1 रन पर मोहम्मद शमी के गेंद पर क्लिन बोल्ड हो गए. वहीं, दूसरी पारी में वह सिर्फ 10 रन एक बार फिर रविचंद्रन अश्विन का शिकार बन गए. डेविड वॉर्नर के लिए अश्विन एक बड़ा खौफ हैं.
अश्विन ऐसे दूसरे गेंदबाज हैं, जिनके खिलाफ वॉर्नर सबसे ज्यादा बार आउट हुए हैं. अश्विन ने 16 मैचों में 11 बार वॉर्नर को आउट किया है, जबकि इंग्लैंड के स्टूअर्ट ब्रॉड ने वॉर्नर को 14 बार आउट किया है. वॉर्नर की इस खराब फॉर्म की वजह से ऑस्ट्रेलियन मीडिया में उन्हें टीम से ड्रॉप करने की बातें होने लगी हैं.
ड्रॉप करने की चर्चाएं शुरू
इसी बात की चर्चा करते हुए भारतीय कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि, “दिल्ली टेस्ट मैच में डेविड वॉर्नर पर रन बनाने का प्रेशर बहुत ज्यादा होगा क्योंकि ऑस्ट्रेलियन मीडिया में ये बातें होने लगी है कि क्या डेविड वॉर्नर को ड्रॉप कर देना चाहिए.” आकाश ने आगे कहा कि, “वह सब जगह रन बनाते हैं, लेकिन इंडिया में रन नहीं बनाते हैं. इसलिए उनके ऊपर रन बनाने का बहुत ज्यादा प्रेशर होगा.”