नवांशहर (The News Air) चीनी मिल में चल रहे कार्यों के बारे में जानकारी लेते डीसी नवजोत पाल सिंह रंधावा।
पंजाब के नवांशहर डिप्टी कमिश्नर नवजोत पाल सिंह रंधावा ने बुधवार को चीनी मिल का दौरा किया। चीनी मिल परिसर में जैविक ईंधन आधारित बिजली संयंत्र से राख हटाने के काम की समीक्षा की। राख की समस्या को रोकने के लिए ‘वैट स्क्रबर’ लगाने के कार्य की समीक्षा करते हुए डीसी ने पावर प्लांट प्रबंधकों को समय रहते प्रदूषण निवारण उपाय स्थापित कर समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया।
विश्राम गृह के नवीनीकरण एवं सुधार के निर्देश
इस दौरान डिप्टी कमिश्नर रंधावा ने मिल प्रबंधन को निर्देश देते हुए कहा कि यह काम निश्चित समय में पूरा किया जाए, ताकि सीजन के दौरान इसे पूरी तरह से चालू किया जा सके। उन्होंने चीनी मिल विश्राम गृह का भी दौरा किया तथा इसके नवीनीकरण एवं सुधार के निर्देश दिए। इस मौके पर एडीसी (ज) राजीव वर्मा, जीएम शुगर मिल सुरिंदर पाल, पावर प्लांट के अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद थे।