Craig Ervine On Indian Cricket Team & Virat Kohli: भारतीय सरजमीं पर वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन होना है. भारतीय फैंस को अपनी टीम से काफी उम्मीदें हैं. टीम इंडिया के फैंस को उम्मीद है कि रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम तकरीबन 10 साल बाद आईसीसी ट्रॉफी जीतन में जरूर कामयाब होगी. वहीं, अब जिम्बाव्बे के कप्तान क्रेग इर्विन ने वर्ल्ड कप में भारतीय क्रिकेट टीम की संभावनाओं और विराट कोहली पर अपनी प्रतिक्रिया दी.
भारतीय टीम और विराट कोहली पर जिम्बाव्बे के कप्तान क्रेग इर्विन ने कहा?
जिम्बाव्बे के कप्तान क्रेग इर्विन ने कहा कि यह देखने के लिए काफी उत्साहित हूं कि भारतीय टीम वर्ल्ड कप में कैसी खेलती है? उन्होंने कहा कि मुझे पता है कि भारतीय टीम अपने घरेलू मैदान पर बेहतर प्रदर्शन करेगी. बहरहाल, यह भारतीय टीम का वर्ल्ड कप में प्रदर्शन देखना मजेदार रहेगा. इसके अलावा जिम्बाव्बे के कप्तान क्रेग इर्विन ने भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली पर अपनी बात रखी. जिम्बाव्बे के कप्तान ने कहा कि मैं चाहूंगा विराट कोहली वर्ल्ड कप में खूब रन बनाए.
वर्ल्ड कप 2023 का हिस्सा नहीं होगी जिम्बाव्बे
गौरतलब है कि जिम्बाव्बे वर्ल्ड कप के लिए क्वॉलीफाई करने में नाकाम रही. पिछले दिनों जिम्बाव्बे की सरजमीं पर वर्ल्ड कप क्वॉलीफायर खेला गया था, लेकिन क्रेग इर्विन की अगुवाई वाली जिम्बाव्बे टीम क्वॉलीफाई करने से चूक गई. हालांकि, जिम्बाव्बे टीम ने क्वॉलीफायर में शानदार खेल का नजारा पेश किया. खासकर, जिम्बाव्बे के कप्तान क्रेग इर्विन और ऑलराउंडर सिकंदर रजा ने खासा प्रभावित किया. लेकिन इसके बावजूद वर्ल्ड कप 2023 में जिम्बाव्बे टीम का खेलना का सपना अधूरा रह गया.
गौरतलब है कि वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से हो रहा है. वहीं, इस टूर्नामेंट का फाइनल 19 नवंबर को खेला जाएगा.