लुधियाना(The News Air): साउथ सिटी रोड के पास से निकलते नेशनल हाईवे पर सरेआम नियमों का उल्लंघन हो रहा है। हालात यह हैं कि नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा नोटिस दिए जाने के बावजूद अवैध निर्माणों पर प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। एक तरफ हाईवे के दायरे के भीतर पहले से हुए निर्माणों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही तो वहीं पर लगातार नया भी निर्माण चल रहा है।
इलाका निवासी आज्ञापॉल सिंह ने बताया कि उनकी ओर से लगातार साउथ सिटी के साथ निकलती नहर की स्वच्छता और यहां होने वाले नियमों के उल्लंघन के विरुद्ध आवाज उठाई जा रही है। इस दिशा में नेशनल हाईवे के पास नियमों का उल्लंघन करते हुए निर्माण हो रहे हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही। उन्होंने कहा कि लगातार यहां पर अवैध इमारतों का निर्माण किया जा रहा है। यहां पर कोई भी पार्किंग की सुविधा नहीं दी जाती। हाईवे पर जाम लग जाता है। रात को नौजवान यहां पर हुल्लड़ बाजी करते हैं। जिससे उनको काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के आगे भी अपील की है।






