Vikram Bhatt Arrest Update: बॉलीवुड के गलियारों से इस वक्त की सबसे बड़ी और चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। दिग्गज फिल्म निर्माता विक्रम भट्ट और उनकी पत्नी श्वेतांबरी भट्ट को राजस्थान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उन पर करीब 30 करोड़ रुपये की भारी-भरकम धोखाधड़ी का आरोप लगा है, जिसने पूरी फिल्म इंडस्ट्री को सन्न कर दिया है।
उदयपुर की इंदिरा ग्रुप ऑफ कंपनीज के मालिक डॉ. अजय मुरडिया ने विक्रम भट्ट समेत कुल छह लोगों के खिलाफ यह मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए विक्रम भट्ट और उनकी पत्नी का मेडिकल भी करवा लिया है। यह मामला एक बायोपिक फिल्म बनाने के नाम पर हुए करोड़ों के निवेश और फिर कथित धोखाधड़ी से जुड़ा है।
‘लुकआउट नोटिस और पुलिस की सख्ती’
इस गिरफ्तारी से ठीक 7 दिन पहले, उदयपुर पुलिस ने विक्रम भट्ट, उनकी पत्नी श्वेतांबरी और चार अन्य आरोपियों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया था। सभी आरोपियों को 8 दिसंबर तक पुलिस के सामने पेश होने का सख्त निर्देश दिया गया था। जब मामले में अपेक्षित सहयोग नहीं मिला, तो राजस्थान पुलिस ने मुंबई पुलिस के सहयोग से यह बड़ी कार्रवाई की।
‘200 करोड़ की कमाई का दिया लालच’
शिकायतकर्ता डॉ. अजय मुरडिया के अनुसार, 17 नवंबर को उन्होंने विक्रम भट्ट और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी। आरोप है कि डॉ. मुरडिया को उनकी दिवंगत पत्नी पर एक बायोपिक बनाने का प्रस्ताव दिया गया था। उन्हें भरोसा दिलाया गया था कि यह फिल्म न केवल उनकी पत्नी के योगदान को देश के सामने लाएगी, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये तक की कमाई भी करेगी। इसी मुनाफे और इमोशनल कनेक्ट का वास्ता देकर उनसे 30 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करवाया गया।
‘मुलाकात, वादा और फिर धोखा’
डॉ. मुरडिया की मुलाकात सबसे पहले एक इवेंट में दिनेश कटारिया से हुई थी, जिन्होंने फिल्म का आइडिया दिया। इसके बाद, मुंबई स्थित वृंदावन स्टूडियो में उन्हें बुलाया गया, जहां उनकी मुलाकात विक्रम भट्ट से कराई गई। वहां तय हुआ कि फिल्म बनाने की पूरी जिम्मेदारी विक्रम भट्ट की होगी। लेकिन समय बीतने के साथ न तो प्रोजेक्ट आगे बढ़ा और न ही निवेश का कोई हिसाब मिला।
‘जानें पूरा मामला’
यह पूरा विवाद एक महत्वाकांक्षी फिल्म प्रोजेक्ट के ठप होने से जुड़ा है। डॉ. अजय मुरडिया अपनी पत्नी की याद में एक फिल्म बनाना चाहते थे। आरोप है कि विक्रम भट्ट और उनकी टीम ने इसे एक बड़े अवसर के रूप में पेश किया। एफआईआर के मुताबिक, जब प्रोजेक्ट में कोई प्रगति नहीं हुई और पैसों के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई, तो डॉ. मुरडिया को ठगे जाने का अहसास हुआ। इसी आधार पर उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद अब पुलिस निवेश के दस्तावेजों और प्रोजेक्ट से जुड़े अन्य लोगों की भूमिका की जांच कर रही है।
मुख्य बातें (Key Points)
-
फिल्म निर्माता विक्रम भट्ट और उनकी पत्नी श्वेतांबरी भट्ट गिरफ्तार।
-
उदयपुर के डॉ. अजय मुरडिया ने लगाया 30 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप।
-
फिल्म से 200 करोड़ रुपये की कमाई का लालच देने का दावा।
-
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पहले ही जारी किया था लुकआउट नोटिस।






