लुधियाना (The News Air) लुधियाना के शिमलापुरी इलाके में तेज रफ्तार थार गाड़ी ने कई लोगों को टक्कर मारी। गनीमत रही कि इस दौरान किसी व्यक्ति को ज्यादा चोट नहीं आई। पूरी घटना इलाके में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। गाड़ी की चपेट में आने से स्कूटी सवार 2 महिलाएं मुंह के बल सड़क पर गिरकर घायल हो गईं।
गुलशन ने बताया कि 80 से 90 किलोमीटर की स्पीड से निकली थार गाड़ी ने करीब 6 लोगों को टक्कर मारी है। इस दौरान लोगों ने शोर मचाकर थार के ड्राइवर को रुकने का इशारा भी किया, वह बिना रुके निकल गया। पहले भी थार इस इलाके से कई दफा निकली है।

इलाका निवासी गुलशन कुमार जानकारी देते।
वहीं, गुरदयाल सिंह ने बताया कि जिस थार गाड़ी ने लोगों को टक्कर मारी है वह बागी स्टैंड की तरफ गई थी। लोगों ने उसका पीछा करने की भी कोशिश की, लेकिन स्पीड ज्यादा होने के कारण वह हाथ नहीं आ पाई। उनका आरोप है कि थार को कोई महिला ड्राइव कर रही थी।
SHO बोले- ड्राइवर की पहचान करने की कोशिश
SHO कर्मजीत सिंह ने बताया कि CCTV फुटेज को कब्जे में ले लिया है। थार का नंबर पता करने के लिए टीमों को अलग-अलग लोकेशन पर लगाया गया है। ड्राइवर की पहचान होते ही उस पर तुरंत एक्शन लिया जाएगा।






