VIDEO: जूते की मदद से पकड़ा कैच, क्रिकेट में इतना हैरतअंगेज पहले शायद ही कुछ हुआ हो

0

क्रिकेट में हैरतअंगेज घटनाओं का घटना कोई नई बात नहीं है. अनिश्चिताओं के इस खेल में तमाम चीजें ऐसी होती दिखी है, जिस पर यकीन करना मुमकिन नहीं रहा है. लेकिन, जिसके बारे में हम बताने और दिखाने जा रहे हैं, वैसा तो पहली बार ही दिखा है. ये मामला एक कैच से जुड़ा है. क्रिकेट में आपने पहले भी कई कैच देखे होंगे लेकिन क्या कभी किसी को जूते की मदद से ये कमाल करते देखा है?

यूरोपियन क्रिकेट में ऐसा कैच कि पूछो मत!

जूते की मदद से कैच लेने की बात हैरान तो करती है, लेकिन ये सोलह आने सच भी है. ऐसा किसी इंटरनेशनल क्रिकेट या फिर किसी बड़ी क्रिकेट लीग में नहीं बल्कि यूरोपियन क्रिकेट में देखने को मिला है. जिस मैच में ये कैच देखने को मिला, वो 3 अगस्त को PLE और AFK के बीच खेला गया था. T10 फॉर्मेट में खेले इस मुकाबले में AFK ने पहले बैटिंग की और 10 ओवर में 5 विकेट पर 104 रन बनाए. जवाब में PLE 10 ओवर में 8 विकेट पर सिर्फ 40 रन ही बना सकी और मुकाबला 64 रन से हार गई.

जूते की मदद से कैसे पकड़ा कैच?

टीम की हार और जीत के बीच इस मैच में सबसे ज्यादा ध्यान खींचने वाला रहा वो कैच, जो कि जूते की मदद से लिया गया था. इस कैच को AFX के प्लेयर कुर्शद डलयानी ने जिस अंदाज में लिया उससे पता चलता है कि उनकी फुटबॉल स्किल्स भी बड़ी कमाल की है. डलयान ने पहले तो गेंद को आने दिया फिर जमीन पर गिरने से पहले उसे जूते से ऐसे हिट किया, जैसे फुटबॉल को करते हैं. ऐसा करने से गेंद हवा में उछल गई कुर्शद डलयान ने उसे कैच कर लिया.

मैच में कुर्शद डलयान ने बल्लेबाजी में कोई रन नहीं बनाए. ना ही उन्होंने गेंद से विकेट लिया. ऐसे में पूरे मैच में उनका कोई कमाल रहा तो वो यही कैच है, जिसका सामने आया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है.

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments