टोरंटो, 15 जुलाई (The News Air): – दिलजीत दोसांझ वो नाम हैं, जिन्होंने न सिर्फ भारत, बल्कि दुनियाभर में अपनी एक खास पहचान बनाई है। हाल ही में कनाडा में उनका कार्यक्रम होने वाला था। उससे पहले ही कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो उनसे मिलने स्टेडियम पहुंचे।
दिलजीत दोसांझ ने इस समय कनाडा के टोरंटो शहर में एक म्यूजिक कंसर्ट के लिए गए हुए हैं। कनाडा के रोजर्स सेंटर में परफॉर्म कर रहे दिलजीत से मिलने के लिए खुद वहां के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो पहुंच गए। दरअसल, प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो दिलजीत के कंसर्ट में सरप्राइज विजिट पर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने सिंगर के साथ लाइट मूवमेंट शेयर किए और फोटो क्लिक करवाई।
Diversity is 🇨🇦‘s strength. Prime Minister @JustinTrudeau came to check out history in the making: we sold out the Rogers Centre! pic.twitter.com/vyIKlvvplM
— DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh) July 14, 2024
प्रधानमंत्री ट्रूडो और दिलजीत दोसांझ दोनों ने इस मुलाकात की तस्वीरें एक्स पर शेयर की हैं। ट्रुडो ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “दिलजीत दोसांझ के शो से पहले उन्हें गुड लक कहने के लिए रॉजर्स सेंटर पहुंच गया। कनाडा एक महान देश है, जहां पंजाब से आया एक लड़का इतिहास बना सकता है और स्टेडियम सोल्ड आउट कर सकता है। विविधता सिर्फ हमारी शक्ति ही नहीं है, ये हमारा सुपर पावर है।”
प्रधानमंत्री ने लिखी ये बात
वीडियो सोशल मीडिया पर साझा कर दिलजीत ने लिखा, ‘विविधता कनाडा की ताकत है। प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो बन रहे इतिहास को देखने आए। हमने रोजर्स सेंटर में सारे टिकट बेच दिए।’जस्टिन ने एक्स पर दिलजीत संग तस्वीरें साझा कर लिखा, ‘शो से पहले दिलजीत को शुभकामनाएं देने रोजर्स सेंटर आया। कनाडा एक महान देश है, जहां पंजाब का एक लड़का इतिहास बना सकता है और स्टेडियम बेच सकता है। विविधता सिर्फ हमारी ताकत नहीं है। यह एक महाशक्ति है।’