Katrina Kaif: बॉलीवुड तो जाने माने एक्टर विक्की कौशल अक्सर ही अपनी पत्नी कटरीना कैफ की तारीफ करते रहते हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कैटरीना कैफ के बारे में खुलकर बात की और उनकी तुलना बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेसेस से कर दी।
काफी हार्डवर्क करती हैं कैटरीना
खबरों के मुताबिक विक्की कौशल ने अपनी वाइफ के बारे में बताया कि वो कितनी हार्ड वर्किंग और डेडिकेटेड हैं। विक्की कौशल ने कहा- ‘मैं उन्हें जानता हूं, वो जैसा चाहती हैं अभी वैसा उनके लिए नहीं है। ऐसे में वह काफी जल्दबाजी में रहती हैं, यही सोच कर वे काफी हार्डवर्क करती हैं। मैं लाइन क्रॉस नहीं करना चाहता मगर उनके बिहाफ में मैं ऐसा मानता हूं कि जैसे हेमा मालिनी का जमाना था, रेखा का एरा था वैसे ही मैं सच में फील करता हूं कि कैटरीना ने भी वह मान्यता पाई है, वे इतना लंबा रास्ता तय करके जहां हैं उन्होंने बहुत कुछ अचीव किया है।’
कैटरीना हैं प्रैक्टिकल
विक्की ने बताया कि जब बात काम की आती है तो कैटरीना कैफ बहुत ही प्रैक्टिकल हैं, वैसे वो बहुत हीं इमोशनल किस्म की हैं। विक्की ने कहा कि वे अपनी परफॉर्मेंस पर अपनी पत्नी से बात करते हैं, वे उनसे सलाह मांगते हैं। विक्की बताते हैं कि वे पत्नी की सलाह को बहुत ही गंभीरता से लेते हैं। विक्की ने बताया ‘मैं इसलिए कैटरीना की बात को इतना सीरियस लेता हूं क्योंकि वे वह बात अपने एक्सपीरियंस से कह रही हैं।’