बिग बॉस ओटीटी 3 आ चुका है. इस बार शो में अनिल कपूर होस्ट की भूमिका में नजर आ रहे हैं. शो के सभी कंटेंस्टेंटे्स की एंट्री हो गई है और इसमें एक शॉकिंग रिप्लेसमेंट भी है. दरअसल पहले शो में मैक्सटर्न आने वाले थे. लेकिन अब उनकी जगह वड़ा पाव गर्ल को ले लिया गया है.
बिग बॉस के तर्ज पर ओटटी प्लेटफॉर्म पर आने वाला शो बिग बॉस ओटीटी का तीसरा सीजन शुरू हो चुका है. इसका पहला सीजन करण जौहर ने होस्ट किया था और इसके दूसरे सीजन को सलमान खान ने होस्ट किया. अब इस शो के तीसरे सीजन को अनिल कपूर होस्ट कर रहे हैं. कंटेंस्टेंट्स की एंट्री शो में हो गई है. इस बार शो में कई सारे नए-नए सोशल मीडिया इनफ्लूएंसर्स को लाया गया है. पहले इस शो के लिए मैक्सटर्न के नाम से मशहूर सागर ठाकुर को ऑफर आया था. लेकिन इसके बाद हाल ही में यूट्यूबर ने इस बात का खुलासा किया है कि उन्हें कैसे रिप्लेस किया गया था.
सागर ठाकुर ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया जिसमें वे रोने का नाटक करते नजर आ रहे हैं और मेकर्स को खरी-खोटी सुना दी. उन्होंने कहा कि उन्हें ये बात उतनी बुरी नहीं लगी कि उन्हें शो से निकाला गया लेकिन उन्हें ये बुरा लगा कि उनकी जगह फिल्म में वड़ा पाव गर्ल चंद्रिका दीक्षित को रिप्लेस कर दिया गया. उनकी इस पोस्ट पर लोगों के खूब रिएक्शन भी आ रहे हैं. एक शख्स ने लिखा- अभी भी टाइम है, वड़ा पाव गर्ल की तरह तू भी स्टॉल लगा ले. लोग इस वीडियो पर रिएक्ट करते नजर आ रहे हैं.
Maxtern revealed why is he not in #BiggBossOTT3 ? pic.twitter.com/uHCG0woREJ
— Maxtern (@RealMaxtern) June 21, 2024
कौन-कौन कंटेस्टेंट इस बार हैं हिस्सा?
इस बार के शो में यूथ को फोकस किया गया है और अलग-अलग फील्ड से कंटेस्टेंट बुलाए गए हैं. इसमें सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर लव कटारिया, अरमान मलिक, कृतिका मलिक, पायल मलिक, शिवानी कुमारी और विशाल पांडे का नाम शामिल है. इसके अलावा शो में टैरो कार्ड रीडर मुनीषा खटवानी, एक्टर रणवीर शौरे, वड़ा पाव गर्ल चंद्रिका दीक्षित, पत्रकार दीपक चौरसिया और बॉक्स नीरज गोयत का नाम शामिल है. इसके अलावा एक्टर साई केतन राव भी शो से जुड़ गए हैं. कुछ एक्ट्रेस भी इस बार शो से जुड़ी हैं. इसमें सना मकबूल, पौलोमी दास और सना सुल्तान का नाम शामिल है.








